The Lallantop

'अब BJP के खिलाफ रहूंगा', IPS प्रभाकर चौधरी के ट्रांसफर पर पिता ने क्या बोल दिया?

'IPS बेटे से गलत काम करवाना चाहते हैं नेता', भड़के पिता ने और क्या बोला?

post-main-image
IPS प्रभाकर चौधरी के 18 बार ट्रांसफर को लेकर पिता का बयान (फोटो- आजतक)

आठ साल की सर्विस में 18 ट्रांसफर वाले IPS अफसर प्रभाकर चौधरी (Prabhakar Chaudhary) के पिता (Father) ने BJP सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. प्रभाकर के पिता पारस नाथ चौधरी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वो अब से BJP के खिलाफ रहेंगे. दावा किया कि आने वाले चुनावों में कुछ गांवों में वो पार्टी को जीतने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि उनका बेटा एक ईमानदार अफसर है और इसी के चलते उसका 18 बार ट्रांसफर किया गया है. 

UP तक के साथ बातचीत के दौरान पारस नाथ चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP के लोग नाराज होकर उनके बेटे का दो-तीन महीने में ट्रांसफर करवाते हैं. कहा कि उनके बेटे को अब इसकी आदत हो गई है. बरेली वाले मामले पर पारस नाथ चौधरी बोले, 

बरेली में मेरे बेटे ने अच्छा काम किया, लेकिन अच्छे काम का बुरा नतीजा मिला. मैं पहले बीजेपी के साथ काम कर चुका हूं. बड़ा पदाधिकारी रह चुका हूं. लेकिन आज से मैंने तय कर लिया है कि मैं बीजेपी के खिलाफ ही रहूंगा. मैं बहुत बड़ा तो नहीं हूं लेकिन 10-20 गांव में तो बीजेपी को जीतने नहीं दूंगा, क्योंकि उन्होंने मेरे बेटे के साथ गलत किया. उसकी ईमानदारी के बदले उसका ट्रांसफर करवा दिया.

उन्होंने आगे कहा,

प्रभाकर के ट्रांसफर की मुख्य वजह है उनकी ईमानदारी. ईमानदारी के चलते ही उनका इतनी बार ट्रांसफर होता रहता है. वो नेताओं से दूरी बनाकर रखते हैं और उनकी बातों को नहीं सुनते क्योंकि नेता उनसे गलत काम करवाना चाहते हैं.

बता दें, प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वो अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभाकर चौधरी ने पहले ही अटेंप्ट में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता हासिल की. उन्हें IPS के रूप में चुना गया. यूपी कैडर में उन्हें तैनाती दी गई. प्रभाकर चौधरी वाराणसी, मुरादाबाद, मेरठ और आगरा में ASP का पदभार संभाल चुके हैं. उन्होंने देवरिया, बिजनौर, बलिया, बुलंदशहर और कानपुर देहात में SP के पद पर काम किया है.

वीडियो: बेंगलुरु: भ्रष्टाचार के केस में जज को ट्रांसफर की धमकी मिली