The Lallantop

चर्चित IPS के घर की टंकी भरती दिखी फायर ब्रिगेड की टीम, वीडियो वायरल

IPS अधिकारी अर्चना त्यागी महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी हैं. वीडियो देहरादून के ईसी रोड यानी ईस्ट केनाल रोड का है. वीडियो में दिख रहा है कि दमकल की गाड़ी से टैंक में पानी भरा जा रहा है.

post-main-image
वीडियो में एक दमकल विभाग की गाड़ी है. लेकिन उस गाड़ी से आग नहीं बुझाई जा रही है. बल्कि IPS अधिकारी के घर पानी भरा जा रहा है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

IPS Archana Tyagi के घर के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अधिकारियों से सवाल पूछ रहे हैं. वीडियो में एक दमकल विभाग (fire brigade ) की गाड़ी है. लेकिन उस गाड़ी से आग नहीं बुझाई जा रही, बल्कि IPS अधिकारी के घर कथित तौर पर पानी भरा जा रहा है. मतलब पानी की सप्लाई की जा रही है. लल्लनटॉप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

आजतक से जुड़े सागर की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो उत्तराखंड के देहरादून का है. IPS अधिकारी अर्चना त्यागी महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी हैं. वीडियो देहरादून के ईसी रोड यानी ईस्ट केनाल रोड का बताया गया है. इसमें दिख रहा है कि दमकल की गाड़ी टैंक में पानी भर रही है. बताया जा रहा है कि वीडियो जून का है, सामने अब आया है.

इस मामले में ADG अमित सिन्हा ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है. पता किया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी सप्लाई क्यों किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दी होगी.

वहीं चीफ फायर ऑफिसर (CFO) ने बताया है कि वायरल वीडियो 15 जून का है. उन्होंने कहा,

"LPG लीक होने की सूचना आई थी. जिसके बार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई. उस वक्त अर्चना त्यागी के घर उनके माता-पिता थे."

यह भी पढ़ें: जनता के भारी बवाल के बाद रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 2' से फिल्म की पहचान छिनने वाली है

कौन हैं IPS अधिकारी अर्चना त्यागी?

अर्चना त्यागी चर्चित IPS अधिकारी हैं. 2014 में आई फिल्म 'मर्दानी' इन्हीं के ऊपर बनी थी. अर्चना त्यागी मूल रूप से देहरादून की रहने वाली हैं. सिर्फ 21 साल की उम्र में वह यहां के पीजी-डीएवी कॉलेज में लेक्चरर के रूप में पढ़ाने लगी थीं. इसी के साथ उन्होंने UPSC की तैयारी भी जारी रखी. उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए हुआ. महाराष्ट्र कैडर मिला. पहली पोस्टिंग संवेदनशील माने जाने वाले कराड़ इलाके में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) के रूप में हुई.

वीडियो: फिल्म रिव्यू: 'मर्दानी 2'