The Lallantop

IPL 2023 Auction में प्लेयर्स ने करोड़ों कमाए, लोगों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मीम बनाए!

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मौज

post-main-image
लोगों ने जमकर मौज ली है

आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2023) के लिए शुक्रवार को मिनी ऑक्शन हुई. इसमें कई खिलाड़ियों की बोली लगी. इनमें क्रिकेट खेलने वाले लगभग हर देश और टीम के खिलाड़ी शामिल थे. सिवाय एक को छोड़कर. वो पड़ोसी देश पाकिस्तान (Some Funny Memes On Pakistani Players And IPL 2023) है. हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को बोली में शामिल नहीं किया गया. बाकी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो रही थी और वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ऑक्शन में जगह तक नहीं दी गई. 

सोशल मीडिया पर आईपीएल की खासी चर्चा है. इसे लेकर लोग कई तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. ट्विटर पर आईपीएल 2023 और आईपीएल 2023 ऑक्शन ट्रेंड कर रहे हैं. लोग इन हैशटैग्स पर अपनी राय रख रहे हैं. कुछ ने आईपीएल पर मीम्स बनाए तो कुछ लोगों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बाहर होने पर पर खासी मौज ली है. लोगों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हाल-ए-दिल को मीम्स के सहारे शेयर किया है. सोशल मीडिया यूजर्स एक से बढ़कर मीम बना रहे हैं. आप भी देखिए… 

ऑक्शन से पहले का हाल 

पाकिस्तानियों खिलाड़ियों का हाल 

सैम करन की बल्ले-बल्ले हो गई 

अभी तक का ऐसा हाल रहा आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अभी तक कई खिलाड़ियों की बोली लगी है. इनमें सबसे महंगे खिलाड़ियों में सैम करन (पंजाब), केमरून ग्रीन (मुंबई), बेन स्टोक्स (चेन्नै), हैरी ब्रूक (हैदराबाद), निकोलस पूरण (हैदराबाद), शिवम मावी (गुजरात) शामिल रहे. इनके अलावा भी कई खिलाड़ी हैं जो लाखों से लेकर करोड़ों में बिके हैं. लोग तो इस आईपीएल ऑक्शन पर जमकर मौज ले रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे आईपीएल ऑक्शन पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप. 

वीडियो: सौरव जोशी व्लॉग में माफ़ी मांग बोले- ग़लतफ़हमी हुई, मेरा वो मतलब नहीं था!