The Lallantop

लड़के ने दादी को दिशा पाटनी की फोटो दिखाई, दादी कैमरे पर ही गाली देने लगीं!

दादी का वीडियो वायरल है!

post-main-image
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

एक सवाल. अगर आप अपने घरवालों को उस 'ड्रीम गर्ल' की फोटो दिखाएं जिससे आप शादी करना चाहते हों तो घरवालों का क्या रिएक्शन होगा? पहला तो ज्यादातर लोग ये करने से पहले कई बार सोचेंगे. जो दिखाएंगे भी वो कई तरह का नाटक झेलने के लिए तैयार होंगे. एक बंदे ने ये कांड कर दिया. उसने अपनी दादी को अपनी ड्रीम गर्ल अभिनेत्री दिशा पाटनी की तस्वीर दिखा दी. उसके बाद जो हुआ उसका इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है.

दादी को दिखाई दिशा पाटनी

इंस्टाग्राम पर एक इन्फ्लुएंसर हैं. शाश्वत सिंह नाम है इनका. शाश्वत ने 24 दिसंबर के दिन एक वीडियो अपलोड किया था. उसके थंबनेल में लिखा है, “यही लड़की से शादी करेंगे”. और थंबनेल में फोटो लगी है दिशा पाटनी की. जी हां. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी.

वीडियो में शाश्वत अपनी दादी के पास जाकर उन्हें दिशा पाटनी की फोटो दिखाते हैं. कहते हैं कि दादी देखो इस लड़की की फोटो. इसका फैशन देखो. इस पर शाश्वत की दादी का रिएक्शन गजब का है. दादी शाश्वत को हड़का देती हैं.

इसके बाद इंस्टा इन्फ्लुएंसर अपनी दादी से कहते हैं कि शादी के लिए इसी लड़की की बात कर रहे थे, लेकिन तुम इनकार कर रही थी. इस पर शाश्वत की दादी एक बार फिर उन्हें जोर से हड़काती हैं. तो शाश्वत कहते हैं कि लड़की ‘बंबई की मॉडल’ है और बढ़िया कमाती भी है. उनकी दादी का इस पर भी जवाब आता है. वो कहती हैं,

“नहीं हमें पैसा नहीं चाहिए. हमारे घर लड़की आएगी तो क्या (ये) पोशाक पहन के आएगी?”

लड़का मज़ाक कर रहा था, दादी सीरियस हो रही थीं. वीडियो में आगे शाश्वत की दादी कहती हैं कि फोटो अपनी मां को दिखा दो. तो वो जवाब देते हैं कि मां को दिखा दी है. मां को लड़की पसंद है. इसके बाद शाश्वत की दादी का जवाब इमोशनल करने वाला है. वो कहती हैं कि जब मां को पसंद है तो क्या, हमको कितने दिन जीना है! तो शाश्वत कहते हैं कि तुम्हें तो अभी 50 साल रहना है.

फिर वीडियो में एंट्री होती है शाश्वत की मां की. वो अपनी मां को दिशा पाटनी की फोटो दिखाते हैं. शाश्वत की मां मज़ाक में कहती हैं कि इसको दादी गेट से ही भगा देंगी. अब शाश्वत अपनी दादी से कहते हैं कि मां को भी लड़की पसंद है और दहेज भी खूब लेकर आएगी. अंत में दादी का जवाब वही आता है- नहीं चाहिए हमें दहेज, ना ही ऐसी लड़की.

यहां साफ कर दें कि हमारा मकसद दिशा पाटनी के ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाना कतई नहीं है. हम केवल पहनावे को लेकर एक आम बुजुर्ग भारतीय की प्रतिक्रिया, जो वायरल है, उससे आपको रूबरू करवा रहे हैं. अपने आसपास देखिए, ऐसी प्रतिक्रिया अप्रत्याशित तो नहीं ही है.

खैर, इस वीडियो को अब तक 37 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसको लाइक किया है और तीन हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग नॉस्टेलजिया में चले गए. सब अपनी दादी की गालियों को याद करने लगे. बहुतों ने तो दादी को ढेर सारा प्यार और लंबी उम्र की कामना भी कर डाली.