The Lallantop

'शेर आया शेर', भारत सरकार के इंस्टा पेज से PM मोदी का वीडियो वायरल, लोग भड़के

लोग बोले, 'थोड़ी मर्यादा रखिए. ये भारत सरकार का ऑफिशियल पेज है.'

post-main-image
मोदी के इस वीडियो को खूब ट्रोल किया जा रहा है. (साभार - माईगव इंडिया/इंस्टाग्राम)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच के साथ ही संसद में अविश्वास प्रस्ताव की बहस खत्म हो गई. अब मीडिया-सोशल मीडिया पर लोग उनके भाषण की समीक्षा हो रही है. इस बीच इंस्टाग्राम पर भारत सरकार के आधिकारिक अकाउंट 'MyGovIndia' से एक पोस्ट किया गया है जिस पर कई लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है.

MyGovIndia इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो आज का ही है. मतलब संसद में अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा के आखिरी दिन का. उस वक्त का जब पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में एंटर करते हैं. लेकिन उनकी एंट्री को बहुत नाटकीय ढंग से दिखाया गया है. प्रधानमंत्री को स्लो मोशन में सदन में आते दिखाया गया है. उनके आते ही सब खड़े हो जाते हैं. और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, 'भाग भाग भाग, आया शेर आया शेर...'

ये गाना शायद आपने सुना होगा. 2019 की फिल्म 'गली बॉय' का ये गाना युवा एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी पर फिल्माया गया था. माईगवइंडिया ने स्लो मोशन में एंट्री के साथ ये गाना लगाया तो लगाया साथ में कैप्शन भी उतना ही ड्रैमेटिक दिया,

एक्शन में गतिशील नेतृत्व! वो लम्हा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने संसद पहुंचे.

लेकिन कई लोगों को एक सरकारी प्लेटफॉर्म से इस तरह का पोस्ट किया जाना पसंद नहीं आया है. 

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर ढाई लाख से ज्यादा व्यूज़ आ गए हैं. धनाधन कॉमेंट्स भी आने लगे हैं. एक-एक कर आपके लिए कुछ कॉमेंट्स लिख देते हैं: 

- ये भारत सरकार का ऑफिशियल पेज है ना?

- ये भारत सरकार का पेज है या भाजपा का? मुझे लग रहा है नाम में कुछ गलती है.

- थोड़ी मर्यादा रखिए. ये भारत सरकार का ऑफिशियल पेज है.

- शर्मनाक.

- शेर मणिपुर मामले से भाग रहा है.

- बीजेपी IT सेल ने सरकारी प्लेटफॉर्म को स्पैम कर दिया है.

- इस इंस्टाग्राम आईडी का नाम माईगव इंडिया से बदलकर माई बीजेपी पार्टी कर दो.

- बीजेपी का ऑफिशियल पेज है क्या ये?

- सरकारी पेज जैसा रवैया रखिए. किसी सस्ते प्रोपेगैंडा पेज की तरह व्यवहार मत कीजिए.

इससे पहले लोकसभा में गुरुवार (10 अगस्त) की कार्यवाही में खूब हंगामा हुआ. शाम ढलते-ढलते विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. उससे पहले पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दिया. उन्होंने 'I.N.D.I.A.' को ‘घमंडिया गठबंधन’ कहा. राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा गया. मोदी ने मणिपुर हिंसा का भी जिक्र किया. कहा देश को भरोसा रखना चाहिए. मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा. उन्होंने राज्य के मौजूदा हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

वीडियो: 'इधर सेंचुरी, उधर नो बॉल', PM मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के जमकर मजे लिए!