The Lallantop

'शीना बोरा अभी जिंदा है', बेटी के मर्डर में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने बताया वो कहां मिली?

इंद्राणी मुखर्जी ने 2015 के हाई प्रोफाइल हत्याकांड में बहुत बड़ा खुलासा किया है

post-main-image
इंद्राणी मुखर्जी का मानना है कि उसकी बेटी शीना बोरा जिंदा है (फोटो-आजतक)

शीना बोरा मर्डर केस (Sheena Bora Murder Case) में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukherjea) ने अपने जीवन पर एक किताब लिखी है. नाम है 'अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी'. इसमें इंद्राणी ने दावा किया है कि उनकी बेटी शीना जिनकी हत्या के आरोप में वो छह साल जेल की सजा काट चुकी हैं वो जिंदा है. इंद्राणी ने लिखा है कि शीना को दो बार कश्मीर और असम में जिंदा देखा गया है.

मुंबई पुलिस ने 25 अगस्त 2015 को इंद्राणी को शीना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. इंद्राणी ने किताब में लिखा,

शीना और मेरी आत्मा एक ही है. हमने एक ही दर्द सहा और हम दोनों ही एक बड़ी मुस्कान के पीछे सब कुछ छिपा सकते थे. वो प्यारी और दयालु थी.

बेटी के जिंदा होने का दावा करते हुए इंद्राणी ने आगे लिखा,

मेरी दोस्त और वकील सवीना ने शीना को गुवाहाटी एयरपोर्ट पर देखा. ये जानने के बाद मैं शांति में हूं. हमें एयरपोर्ट से शीना की फुटेज भी मिली थी. ये जानकारी सामने आने के बाद मेरे अंदर कुछ बदलाव आया. जिस शख्स की हत्या का आरोप मुझ पर है वो बाहर है जबकि मैं जेल में सड़ रही थी. वो खुलकर सामने क्यों नहीं आई? मुझे नहीं पता. मैं नहीं जानती. मुझे यकीन है कि कोई वजह और दबाव है जो उसे रोक रहा है.

इंद्राणी ने लिखा,

मुझे दूसरी बार पता चला कि शीना जिंदा है. जब मैं जेल में थी, बायकुला जेल के एक कैदी ने भी दावा किया कि उसने शीना को कश्मीर में देखा था. वो एक 'महिला सरकारी अधिकारी' थी. मैंने अपनी वकील सना (रईस खान) के जरिए इसकी जांच CBI से कराने का आग्रह किया. लेकिन कुछ नहीं हुआ.

तब मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से गुवाहाटी हवाई अड्डे के CCTV फुटेज को सुरक्षित करने और कथित तौर पर शीना जैसी दिखने वाली लड़की की पहचान का पता लगाने को कहा था.

इंद्राणी ने लिखा कि गिरफ्तारी के बाद उसे ऐसा लग रहा था कि सभी लोग उसका बुरा चाहते हैं. वो लोग भी जो उसे जानते तक नहीं थे. आरोप लगाया है कि पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने उसे नीचे खींचने की कोशिश की.

क्या था शीना बोरा हत्याकांड?

साल 2015 में ये मामला चर्चा में आया था. तब मुंबई पुलिस ने बताया था कि साल 2012 में शीना बोरा को कथित तौर पर किडनैप किया गया था. इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. उनकी लाश पेन इलाके के जंगल में मिली थी. इसकी जानकारी पुलिस को 3 साल बाद 2015 में मिली. तब 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इन 4 आरोपियों में इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी का भी नाम था. पीटर मुखर्जी, इंद्राणी के दूसरे पति हैं. शीना बोरी उनकी बेटी नहीं थीं. वो इंद्राणी मुखर्जी की पहली शादी के बाद पैदा हुई थीं. हालांकि इंद्राणी मुखर्जी पर आरोप है कि ने उन्होंने अपनी पहली शादी की बात छिपाई. वो शीनी बोरा को अपनी छोटी बहन बताती थीं.

वीडियो: कौन हैं इंद्राणी मुखर्जी, जिनके बयान की वजह से पी चिदंबरम जेल चले गए हैं