The Lallantop
Logo

ऐक्टर से बिन पूछे रील चुराकर इंदौर के BBC कैफे वालों ने किसिंग कैबिन के ऐड में इस्तेमाल किया

इंदौर के ब्लू बॉटल कैफे (BBC) की ‘किसिंग कैबिन’ सर्विस के विज्ञापन में दिखने वाले युवक ने अपना पक्ष रखा है.

इंदौर के ब्लू बॉटल कैफे (BBC) की ‘किसिंग कैबिन’ सर्विस के विज्ञापन में दिखने वाले युवक ने अपना पक्ष रखा है. दी लल्लनटॉप की खबर देखने के बाद युवक ने हमसे संपर्क किया. उसने अपना नाम लक्ष्य कौशिक बताया. वहीं लड़की का नाम पूजा पांडेय है. लक्ष्य ने कैफे पर आरोप लगाया है कि उनकी मर्जी के खिलाफ और गलत तरीके से उनके वीडियो का इस्तेमाल किया गया है. बातचीत में लक्ष्य ने कहा कि वे दोनों ऐक्टर हैं और उन्होंने ही ये वीडियो बनाया था. लेकिन कैफे वालों ने उसे एडिट कर अलग तरीके से पेश किया. जबकि उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की थी कि पब्लिक प्लेस में किसिंग जैसे काम नहीं होने चाहिए. देखिए वीडियो.