अमेरिका में बीते जुलाई महीने में एक भारतीय नागरिक कीर्तन पटेल (24) को अरेस्ट किया गया था. आरोप लगा था कि उसने एक नाबालिग लड़की को सेक्सुअल एक्टिविटी में शामिल होने का लालच देने की कोशिश की. और फिर उसके साथ सेक्स करने के मकसद से उसे एक जगह पर मिलने बुलाया. इसी दौरान अमेरिका की पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. अब कीर्तन पटेल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. माना है कि उसने इंटरनेट पर 13 साल की एक लड़की को उसके साथ सेक्सुअल एक्टिविटी करने के लिए बहलाया-फुसलाया था. अमेरिका के अटॉर्नी ऑफिस की तरफ से गुरुवार, 19 दिसंबर को यह जानकारी दी गई है. ये भी बताया कि कीर्तन को एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए अरेस्ट किया गया था, और जिसे वो 13 साल की लड़की समझ रहा था, असल में वो होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन टीम का एक अंडर कवर एजेंट था.
अमेरिका: 13 साल की बच्ची से सेक्स के लालच में फंसा भारतीय, जुर्म कबूला, होगी उम्रकैद की सजा?
कीर्तन पटेल ने माना कि उसने इंटरनेट पर एक शख्स के साथ बातचीत की थी. इस दौरान उसे लगा कि जिस शख्स से उसकी बातचीत हो रही है, वो एक लड़की है और उसकी उम्र अभी 18 साल से कम है. लेकिन फिर भी उसने उसे सेक्शुअल एक्टिविटी करने के लिए मनाया और मजबूर किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने अपराध को स्वीकार करते हुए कीर्तन पटेल ने माना कि उसने 22 मई से 24 मई 2024 के बीच इंटरनेट पर एक शख्स के साथ बातचीत की थी. इस दौरान उसे लगा कि जिस शख्स से उसकी बातचीत हो रही है, वो एक लड़की है और उसकी उम्र अभी 18 साल से कम है. लेकिन फिर भी उसने उसे सेक्शुअल एक्टिविटी करने के लिए मनाया और मजबूर किया. हालांकि, सामने मौजूद व्यक्ति होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन टीम का विशेष एजेंट था, जिसने इंटरनेट पर खुद को एक 13 साल की बच्ची के तौर पर दिखाया था.
अमेरिकी अटॉर्नी रोजर बी हैंडबर्ग ने बताया कि इसके फ्लोरिडा के रहने वाले कीर्तन पटेल को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह बच्ची के साथ सेक्सुअल एक्टिविटी करने के मकसद से मेरियन काउंटी पहुंचा था. उनके मुताबिक पटेल को अब कम से कम 10 साल से अधिकतम उम्रकैद तक की सजा हो सकती है. अभी फिलहाल वो जेल में हैं और जल्द ही उसे सजा सुनाई जायेगी.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक कीर्तन पटेल को जिस ऑपरेशन में पकड़ा गया था, वो एक बड़ा स्टिंग ऑपरेशन था, जिसे मैरियन काउंटी शेरिफ ऑफिस (MCSO) और होम लैंड डिपार्टमेंट सहित कुछ अन्य सिक्योरिटी एजेंसीज के द्वारा शुरू किया गया था. इसमें कई देशों की नागरिकता वाले कुल 33 लोग पकड़े गए थे. इनमें सभी आरोपियों में से कीर्तन पटेल सहित नौ लोगों का मकसद नाबालिग बच्चों को बहला फुसलाकर उनके साथ यौन संबंध बनाना था.
मामले की जांच करने वाले एक अधिकारी ने मीडिया को बताया,
‘जो 33 लोग अरेस्ट किए गए हैं, इनमें से कई लोग यह सोचकर अलग-अलग जगहों पर जा रहे थे कि उनकी मुलाकात 13 से 15 साल के बच्चे से होने वाली है. कुछ ने अपनी मीटिंग फ्लोरिडा के बाहर फिक्स की थीं. अधिकारियों और हमारे जासूसों ने इनमें से कई के पास से ड्रग्स, बंदूकें, कैश और गाड़ियां बरामद की हैं.’
अधिकारियों के मुताबिक अभी इस तरह से और भी लोग अरेस्ट हो सकते हैं, क्योंकि कई मामलों पर हमारे जासूस अभी काम कर रहे हैं.
वीडियो: अमेरिका में शादी, अलीगढ़ में रिसेप्शन, हिंदू संगठनों को आपत्ति क्यों हुई?