The Lallantop
Logo

आते ही क्या बोल गए, कतर से लौटे भारतीय पूर्व नौसैनिक?

Navy Veterans Released: लगभग दो साल से कतर की जेल में बंद भारतीय नौसेना से जुड़े 8 पूर्व अधिकारियों को रिहा कर दिया गया है. सभी आठ पूर्व भारतीय नौसेना अफसरों में से सात कतर से भारत लौट भी आए हैं.

कतर में जासूसी के आरोप में पकड़े गये भारतीय नौसेना से जुड़े 8 पूर्व अधिकारियों को रिहा कर दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने 12 फरवरी की सुबह, ये खुशखबरी देते हुए बयान जारी किया. कतर से भारत लौटे एक पूर्व अफसर ने कहा कि हमने भारत वापस आने के लिए लगभग 18 महीने तक इंतजार किया. हम PM मोदी के बेहद आभारी हैं. अफसरों ने आगे क्या कहा, जानने के लिए देखिए वीडियो.