The Lallantop

न्यूजीलैंड गए भारतीय को वहां की नागरिकता मिल गई, खुशी में ऐसी हरकत की वीडियो वायरल हो गया

वीडियो में ये शख़्स एक कार्यक्रम में जश्न का मनाता हुआ दिख रहा है. उसने इंडिया नाम वाली टीशर्ट पहनी हुई है. लेकिन स्टेज पर आने के बाद वो उसे उतार देता हैं. अंदर एक और टीशर्ट निकलती है जिस पर न्यूजीलैंड लिखा था. दावा है कि ये शख्स भारतीय है जिसे न्यूज़ीलैंड की नागरिकता मिल गई है.

post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है रील. (वीडियो ग्रैब)

भारत की नागरिकता छोड़ने वाले लोगों की संख्या में साल दर साल बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर अब ये बहस का मुद्दा है. बेरोजगारी, सांप्रदायिक माहौल, बेहतर बुनियादी सुविधाएं और एजुकेशन जैसे हवाले देकर लोग खुलकर भारत छोड़ने की बात करने लगे हैं. और ये इच्छा पूरी हो जाए तो खुशी मनाने का वीडियो वायरल हो सकता है. एक वायरल हो गया है. भारत की नागरिकता छोड़ न्यूजीलैंड का नागरिक बनने पर एक शख्स खुशी से झूम उठता है.

वीडियो में ये शख़्स एक कार्यक्रम में जश्न का मनाता हुआ दिख रहा है. उसने इंडिया नाम वाली टीशर्ट पहनी हुई है. लेकिन स्टेज पर आने के बाद वो उसे उतार देता हैं. अंदर एक और टीशर्ट निकलती है जिस पर न्यूजीलैंड लिखा था. दावा है कि ये शख्स भारतीय है जिसे न्यूज़ीलैंड की नागरिकता मिल गई है. इसी का जश्न वो स्टेज पर मना रहा है. डांस कर रहा है. हालांकि कुछ यूजर्स उसके भारतीय होने पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में शख़्स के नाचने पर आस-पास मौजूद लोग शोर मचाने लगते हैं. यहां तक ​​कि स्टेज पर मौजूद पदाधिकारी भी उसके जश्न से खुश हो जाते हैं. इस वीडियो पर दो मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ हैं. इसने लोगों को दो धड़ों में बंटने का एक और मौका दे दिया है. एक यूज़र ने लिखा,

“दस साल पहले, यह मुझे पागल कर देता. (लेकिन) अब मुझे समझ में आ रहा है कि वह जश्न क्यों मना रहा है.”

Instagram
इंस्टग्राम पर यूज़र का पोस्ट.

दूसरे ने निराशा भरी टोन में लिखा,

"भारत में एक प्रैक्टिसिंग आर्किटेक्ट के तौर पर मैं हर रोज़ करप्शन का सामना कर रहा हूं. ये मुझे देश छोड़ने पर विचार करने के लिए प्रेरित कर रहा है."

एक ने कटाक्ष करते हुए कहा,

“भारत में सबसे बड़ी उपलब्धि भारत छोड़ना है.”

Ins
इंस्टग्राम पर यूज़र का पोस्ट.

हालांकि, सभी लोगों ने न्यूज़ीलैंड की सिटिजनशिप मिलने को बड़ी उपलब्धि के तौर पर नहीं देखा. प्रियंका नाम की यूजर ने लिखा, 

“कोई ऐसा शख़्स जो अपनी मूल जगह का सम्मान नहीं कर सकता. मुझे पता है कि कीवी प्यारे लोग हैं, लेकिन यहां का रवैया दोनों देशों के लिए गलत है. दोनों का सम्मान करें.”

Kiwi
इंस्टग्राम पर यूज़र का पोस्ट.

एक अन्य ने टिप्पणी की, “मुझे बताएं कि वो भारत छोड़ने के बाद भारतीय त्यौहार नहीं मनाएगा? वो भारत छोड़ सकता है, लेकिन वो भारतीय रहेगा.”

आपका इस वीडियो पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: Bihar: मुजफ्फरपुर में लोगों ने थाना घेरा, तेजस्वी यादव ने पुरानी घटना याद दिला दी