The Lallantop

MP की सड़कों पर मिली 'उड़न खटोला' बाइक, हॉर्न को छोड़कर सब बजता है!

बाइक में टंकी ही नहीं है

post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

जुगाड़ करने में हमारा कोई तोड़ नहीं है. यहां के लोगों के पास हर परेशानी का इलाज है और वो जुगाड़ है. छोटी से लेकर मोटी परेशानी तक हर समस्या का हल हम जुगाड़ से कर लेते हैं. ऐसे जुगाड़ों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया (Indian Jugaad Photos Viral On Social Media) पर चलती रहती हैं. हाल ही में हमने आपको एक दुकानदार की तस्वीर दिखाई थी. इसमें उसने अपनी पुरानी कार को ही एक गुमटी में बदल दिया था. इसके साथ उसने बार-बार गुमटी हटाने का चक्कर ही खत्म कर दिया था. देखा जाए तो शख्स ने अपनी कार को ही कार-ओ-बार बना दिया था. अगर आपने वो खबर नहीं पढ़ी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अब ऐसे ही एक और जुगाड़ का वीडियो (Indian Bike Jugaad Video Viral On Social Media) काफी चल रहा है.

इसमें एक शख्स ने जुगाड़ से ऐसी बाइक बनाई है जिसे देख हर कोई हंस रहा है. इस अद्भुत बाइक का वीडियो काफी देखा जा रहा है. वीडियो एमपी पुलिस के दारोगा भागवत प्रसाद पांडेय ने शेयर किया है. साथ में लिखा, 'ब्रेक छोड़ सब लागत है. हॉर्न छोड़ सब बाजत है.' यानी ब्रेक के अलावा सब लगता है और हॉर्न के अलावा सब बजता है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

साइलेंसर ज्यादा आवाज कर रहा था तो शख्स ने उसमें पत्थर फिट कर दिया. बाइक में पेट्रोल की टंकी नहीं है तो उसकी जगह पेट्रोल की दो बोतलें लटका दीं. मतलब ये सिर्फ नाम की बाइक है. बाकी इसमें कोई दूसरी खासियत नहीं है. शख्स ने अपने दिमाग से ऐसी उड़नखटोला बाइक बनाई कि चर्चा पूरे इंटरनेट पर हो रही है. वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग वीडियो देख शख्स की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता.'  वहीं कुछ एक लोगों ने इसे ट्रैफिक रूल्स के खिलाफ बताया और पुलिस से शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

लोगों ने तो इस मामले पर तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सोशल लिस्ट: RRR के 'नाटु-नाटु' को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, आलिया भट्ट हुईं ट्रोल