The Lallantop

UAE ने इन भारतीयों की एंट्री पर बैन क्यों लगा दिया है?

किसी भी तरह के वीजा पर एंट्री ना देने की बात कही है.

post-main-image
सांकेतिक फोटो. (फोटो: सोशल मीडिया)

दुबई (Dubai) कि रहने वाली जेहरा के कजिन दुबई जाने के लिए मैंगलौर एअरपोर्ट पहुंच चुके थे. पहुंचने के बाद उन्हें पता चलता है कि वो अब दुबई नहीं जा सकते हैं. जेहरा की मां, जो अमेरिका में रहती हैं, वो भी दुबई नहीं आ सकती हैं. इतना ही नहीं. दुबई के खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ भारतीयों को भी देश से बहार जाने से भी रोक दिया गया है.

दरअसल, 21 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक जॉइंट सर्कुलर रिलीज किया. जिसमें बताया गया,

'कोई भी पासपोर्ट धारक जिसका सिर्फ एक नाम (नाम का सिर्फ एक शब्द)-उपनाम (Surname) या पहला नाम (First Name) पासपोर्ट में दिया गया है, वो
संयुक्त अरब अमीरात के इमीग्रेशन विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा और यात्री को INAD माना जाएगा.'

अब यह INAD क्या है?

INAD यानी ‘Inadmissible Passenger’. यानी वो यात्री, जिन्हें उस देश में एंट्री नहीं मिल सकती, जहां वो जाना चाहते हैं. इस तरह के यात्रिओं को INAD माना जाएगा और वापस उनके देश में डिपोर्ट कर दिया जाएगा.

नए नियम सिर्फ उन यात्रियों पर लागू होंगे जिनके पास विज़िट वीज़ा, वीज़ा ऑन ट्रेवल, एम्प्लोयमेंट वीज़ा या टेम्पररी वीज़ा है. UAE रेजिडेंट कार्ड होल्डर्स पर ये नियम लागू नहीं होगा. कुछ एयरलाइन्स ने भी ट्रेवल एजेंट्स को मेल कर यह जानकारी दी है. इंडिगो ने ट्रेवल एजेंट्स को किए मेल में लिखा, 

'UAE प्रशासन से मिले आदेश के अनुसार, 21 नवम्बर, 2022 से, यात्री जिनके पासपोर्ट पर सिर्फ एक नाम (नाम का सिर्फ एक शब्द) ही लिखा गया है और वो टूरिस्ट वीजा या किसी और तरह के वीजा पर यात्रा कर रहे हैं, तो उन्हें UAE जाने की मंजूरी नहीं दी जाएगी.'

नए नियमों को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है, लेकिन ट्रेवल एजेंट्स अब भी लोगों के पासपोर्ट में कुछ भी बदलाव करने से पहले इंतज़ार करने के लिए कह रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक़ रायना टूर एंड ट्रेवल्स के एक प्रतिनिधि ने खलीज टाइम्स से कहा कि वो अभी भी एम्बेसी से जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं.

(यह खबर हमारे साथी दीपक कौशिक ने लिखी है.)

विडियो : भारत में मंकीपॉक्स के दुसरे केस की पुष्टि, यूएई से लौटे व्यक्ति में मिला संक्रमण