The Lallantop

'वर्ल्ड कप फाइनल लखनऊ में होता भारत जीत जाता', अखिलेश यादव ने इसकी वजह भी बताई

फाइनल हारने के बाद क्रिकेट एक्स्पर्ट अलग-अलग कारण बता रहे हैं. लेकिन राजनीतिक बयानबाजी भी कम नहीं हो रही. कल राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती बताया था. आज अखिलेश ने एक नया कारण बता दिया.

post-main-image
राहुल गांधी के बाद अखिलेश ने भी वर्ल्ड कप फाइनल पर बयान दिया है. (पुरानी तस्वीर- @samajwadiparty )

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद राजनीतिक बयानबाजी थम नहीं रही है. कल राहुल गांधी का बयान आया था. आज अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कहा कि मैच हुआ ही गलत जगह पर. उन्होंने कहा कि मैच अगर अहमदाबाद की जगह लखनऊ में होता तो भारत वर्ल्ड कप जरूर जीत जाता. यूपी के इटावा में एक सार्वजनिक बैठक में बोलते हुए, सपा प्रमुख ने कहा कि अगर मैच लखनऊ में होता, तो टीम इंडिया को भगवान विष्णु और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिलता.

अखिलेश ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा-

हमने सुना है कि पिच को लेकर कुछ समस्या थी और खिलाड़ियों की तैयारी अधूरी रह गई थी.

इससे पहले भी फाइनल मैच में पिच के चुनाव को लेकर काफी सवाल खड़े किए थे. मैच में वही पिच इस्तेमाल की गई थी जिस पर इंडिया-पाकिस्तान के लीग मैच हुआ था. कहा गया कि पिच ड्राई थी और दूसरी इनिंग में ओस भी पड़ी, और परिस्थितियां इंडिया के लिए नुकसानदायक हो गईं.

अखिलेश से पहले 21 नवंबर को राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप फाइनल हारने पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था. कांग्रेस सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी को 'पनौती' कहा था. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाती, लेकिन 'पनौती ने हरवा दिया'. राहुल गांधी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जालौर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी को 'पनौती' बताया.

रैली के दौरान वहां मौजूद कुछ लोग पीएम मोदी के लिए 'पनौती-पनौती' बोलते हैं. उनके ऐसा कहने पर राहुल गांधी भी कहते हैं...

"हां क्या, पनौती-पनौती... अच्छा भला वहां (फाइनल) पर हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, (लेकिन) पनौती हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, लेकिन जनता जानती है."

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हर मामले में पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ये मुकाबला 6 विकेट से हार गई. वर्ल्ड कप फाइनल देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स भी पहुंचे थे.