The Lallantop

भारत ने चीन को जनसंख्या में पिछाड़ा, UN के दावे में कितने ज्यादा लोग हैं देश में?

क्या सच में टॉप पर पहुंचा भारत?

post-main-image
जनसंख्या में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे)

142.86 करोड़. ये आंकड़ा किसी बजट का नहीं, लोगों का है. भारत में अब लोगों की संख्या 142.86 करोड़ हो गई है. यूनाइटेड नेशन्स (UN) की स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट (SOWP) ने ये आंकड़े जारी किए हैं. इसके साथ ही भारत ने चीन को जनसंख्या के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यानी हम अब जनसंख्या के मामले में पूरे विश्व में नंबर 1 हो गए हैं.

चीन की जनसंख्या कितने करोड़?

19 अप्रैल को ‘8 बिलियन लाइव्स, इनफाइनाइट पॉसिबिलिटी’ के टाइटल के साथ UN की 'द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2023' जारी की गई. रिपोर्ट में बताया गया कि भारत ने जनसंख्या के आंकड़ों में चीन को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन की जनसंख्या 142.57 करोड़ है. वहीं, भारत चीन से कुछ पॉइंट्स आगे निकल गया है.

भारत की जनसंख्या एक साल में 1.56 फीसदी बढ़ी

UN की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की जनसंख्या पिछले एक साल में 1.56 फीसदी बढ़ी है. वहीं, भारत में लगभग 68 फीसदी लोग 15 से 64 वर्ष की आयु के बीच हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि भारत में फर्टिलिटी रेट (एक महिला प्रजनन आयु में कितने बच्चों को जन्म देती है) 2 है. भारत में पुरुषों के जीने की औसतन आयु 71 साल है. वहीं, महिलाओं के लिए ये 74 साल है.

140 करोड़ संभावनाएं

UN की रिपोर्ट जारी करते हुए UN के कंट्री डायरेक्टर एंड्रिया वोजनार ने कहा,

“दुनिया की आबादी 800 करोड़ होने के साथ भारत की आबादी 142.86 करोड़ हो गई है. भारत में अब 140 करोड़ संभावनाएं हैं.”

एंड्रिया ने बताया कि भारत की कहानी बहुत शक्तिशाली है. भारत शिक्षा, स्वास्थ्य और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. उन्होंने बताया कि भारत में 25 करोड़ से ज्यादा यूथ 15 से 24 वर्ष की आयु के बीच हैं. ये सभी युवा नई सोच व इनोवेशन के स्त्रोत हैं.

68 फीसदी लोग 15 से 64 वर्ष की आयु के

UNFPA की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की 25 फीसदी आबादी 0-14 वर्ष के बीच है. 10-19 साल तक की आयु के लोग 18 फीसदी हैं. 10-24 साल तक के लोग 26 फीसदी. वहीं, 15-64 साल तक के लोग 68 फीसदी और 65 से ऊपर के लोग 7 फीसदी लोग हैं.

वीडियो: दुनियादारी: लादेन को शरण देने वाले सूडान में सैनिक आपस में क्यों लड़ रहे हैं?