The Lallantop

ये विशाल जहाज भारतीयों को देगा लग्जरी क्रूज का मजा, फीचर जान अभी से बैग पैक कर लेंगे

Costa Serena नाम के इस क्रूज शिप पर यात्रियों को फाइव स्टार होटल वाला एक्सपीरियंस मिलेगा.

post-main-image
कोस्टा सेरेना क्रूज़. (फोटो सोर्स- यूट्यूब)

भारत में जल्दी ही विदेशी क्रूज़ सर्विस लॉन्च होने वाली है. केंद्रीय बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार 20 जून को ये जानकारी दी. उन्होंने क्रूज शिप टूरिज्म को लेकर एक नया सर्विस प्रोग्राम लॉन्च किया. इस दौरान बताया गया कि देश में बहुत जल्द एक विदेशी क्रूज शिप लोगों को समंदर की सैर कराएगा. Costa Serena नाम के इस क्रूज शिप पर यात्रियों को फाइव स्टार होटल वाला एक्सपीरियंस मिलेगा. ये विशालकाय यात्री जहाज मुंबई, कोचीन, गोवा और लक्षद्वीप के बीच चलेगा. केंद्रीय बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इसे देश की ‘क्रूज़ सर्विस के विकास का नया युग’ बताया है.

पहली विदेशी कंपनी की एंट्री

अंग्रेजी अख़बार मिंट की एक खबर के मुताबिक, इस क्रूज़ शिप को इटली की फ़िन्कैनटियरी नाम की कंपनी ने बनाया है. और इसका संचालन कोस्टा क्रूज़ेज़ नाम की इंटरनेशनल कंपनी करेगी. इटली की कोस्टा क्रूज़ेज़ 75 साल से क्रूज़ सर्विस के बिज़नेस में है. और दुनिया भर में अपनी लक्जरी क्रूज़ शिप के संचालन के लिए जानी जाती है. इस क्रूज़ के लॉन्च के साथ ही भारत में घरेलू समुद्री रूट पर पहली बार किसी विदेशी कंपनी की क्रूज़ सर्विस शुरू हुई है.

सोनोवाल क्या बोले?

क्रूज़ सर्विस के लॉन्च के मौके पर सर्बानंद सोनोवाल ने कहा,

"भारत में क्रूज़ टूरिज्म की बहुत क्षमता है. लेकिन घरेलू और इंटरनेशनल दोनों तरह के रूट्स पर इस क्षमता का बहुत कम इस्तेमाल हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत के तटीय इलाकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. और इन इलाकों में जो संभावनाएं हैं उन्हें बाहर ला रहे हैं."

सोनोवाल ने आगे कहा,

"तटीय इलाकों में टूरिज्म के मामले में हम विकास के एक नए युग की तरफ बढ़ रहे हैं. हमारे तटीय इलाके सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संपदा से भरे हुए हैं. एक जानी मानी इंटरनेशनल सर्विस की मदद से भारत के तटीय इलाकों को समझने में पर्यटकों को आसानी होगी. मेरा मानना है कि ये कोस्टल क्रूज़ सर्विस के नए युग के विकास की शुरुआत है. मुझे खुशी है कि ये प्रोग्राम PM मोदी के 'देखो अपना देश' विज़न से मेल खाता है. इस इनिशिएटिव को शुरू करते समय उन्होंने देशवासियों से घरेलू पर्यटन को प्राथमिकता देने की अपील की थी."

सोनोवाल ने क्रूज़ सर्विस देने वाली कंपनी से भी आग्रह किया कि वो देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस इंडस्ट्री की तरफ आकर्षित करे और अच्छी सुविधाएं दे. उन्होंने कहा कि भारत में क्रूज़ टूरिज्म की बहुत संभावना है. और कंपनियों को इस मौके का इस्तेमाल करना चाहिए. ये भी कहा कि इस नए क्रूज़ से भारत और इटली के बीच द्विपक्षीय संबंध और बेहतर होंगे.

क्रूज़ के बारे में

अब इस क्रूज सर्विस की ख़ास बातें जानते हैं. पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने इसके बारे में बताया,

"फ़िन्कैनटियरी शिपिंग कंपनी का बनाया हुआ कोस्टा सेरेना जहाज 2007 से सर्विस में है. इसका वजन करीब 1 लाख 14 हजार टन है. और इसमें करीब 3 हजार 780 टूरिस्ट्स को ले जाने की क्षमता है. इससे सैर करने वाले यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव और इटली की ख़ास मेहमाननवाजी मिलेगी. जिसके लिए कोस्टा कंपनी जानी जाती है."

इस शिप में कुल 1500 कैबिन हैं. इनमें से 505 में निजी बालकनी है. जहाज में 14 पैसेंजर डेक हैं. यानी कुल 14 फ्लोर हैं जिनमें यात्री रहेंगे. इसके अलावा लोगों को जहाज में एक वेलनेस सेंटर, समुद्र का बढ़िया नजारा देने वाला जिम, सैलून, थिएटर, रेस्टोरेंट, बार, शॉपिंग एरिया है. कुल 4 स्विमिंग पूल भी हैं.

कोस्टा सेरेना नाम के इस जहाज पर मिक्स क्रूज़ की सुविधा रहेगी. माने 2 दिन से लेकर 5 दिन तक का सफ़र किया जा सकेगा. इस दौरान इस क्रूज़ का रूट मुंबई से कोचीन, गोवा और लक्षद्वीप के बीच रहेगा. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि आने वाली 4 नवंबर से 1 जनवरी 2024 तक ये जहाज कुल 23 बार समंदर का सफ़र करेगा.

वीडियो: गंगा विलास क्रूज: पानी वाला आलीशान 'महल' अंदर से कुछ ऐसा दिखता है, किराया कितना है?