इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. इमरान समर्थक सड़क पर उत्पात मचा रहे हैं. यहां तक कि पाकिस्तानी सेना के हेडक्वॉर्टर पर भी इमरान के समर्थकों ने धावा बोल दिया. पाकिस्तान से ये तस्वीर पहली बार आई है. पड़ोसी मुल्क में सेना के खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत अब तक नहीं की गई थी. हालांकि, सेना के खिलाफ विरोध की कोशिश भले ही पहली बार हुई हो लेकिन पाकिस्तान में किसी पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया गया है, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. ये सिलसिला 1962 से चलता आ रहा है. और अबतक पूरी लिस्ट तैयार हो चुकी है. आइए आपको बताते हैं, वो कौन से पूर्व प्रधानमंत्री हैं जिन्हें पद से उतरने के बाद जेल जाना पड़ा.
इमरान गिरफ्तार...जब पाकिस्तान ने इस पूर्व प्रधानमंत्री को फांसी पर टांग दिया था
पाकिस्तान में अब तक कितने प्रधानमंत्री जेल गए, पूरी लिस्ट देखिए.
.webp?width=360)
जनवरी 1962 में पाकिस्तान के पांचवें प्रधानमंत्री सुहरावर्दी को गिरफ्तार किया गया. कहा जाता है कि जब पाकिस्तानी जनरल अयूब खान ने तख्तापलट की कोशिश की तो सुहरावर्दी ने साथ नहीं दिया. 1958 में अयूब खान ने तख्तापलट किया था. 1962 में सुहरावर्दी पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. वो सितंबर 1956 से एक साल तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे.
जुल्फिकार अली भुट्टोपाकिस्तान ऐसा देश है जहां प्रधानमंत्री के पद पर रहे शख्स को भी फांसी की सजा दे दी जाती है. ऐसा जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ हुआ. भुट्टो पाकिस्तान के नौंवे प्रधानमंत्री थे. दिसंबर 1971 से 1977 तक भुट्टो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे. उन पर 1974 में अपने राजनीतिक विरोधी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा. 1977 में पाकिस्तानी जनरल जिला-उल-हक ने तख्तापलट किया. भुट्टो को गिरफ्तार कर लिया गया. सितंबर, 1978 में उन्हें रिहा किया गया लेकिन उसी महीने दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद 1979 में भुट्टो को रावलपिंडी की सेट्रल जेल में फांसी की सजा दे दी गई.
जुल्फिकार अली भुट्टो वही हैं जिन्होंने कहा था कि- हम(पाकिस्तान) घास खाएंगे, भूखे रहेंगे. लेकिन परमाणु बम बनाकर ही रहेंगे.
बेनजीर भुट्टोजुल्फिकार-अली-भुट्टो की बेटी बेनजीर भुट्टो दो बार पाकिस्तान की प्रीमियर रहीं. 1988-90 और इसके बाद 1993 से 1996 तक भुट्टो पद पर रहीं. 1985 में उन्हें हिरासत में लिया गया. 90 दिन उन्हें नज़रबंद किया गया. इसके बाद 1986 में भुट्टो को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की रैली में सरकार की निंदा करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.
साल 1999 में भुट्टो को भ्रष्टाचार के एक मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई. और सार्वजनिक पद संभालने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. उन पर 5 मिलियन पाउंड (भारतीय करेंसी में आज 51 करोड़ से ज्यादा) से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया. 2007 में भुट्टो को एक हफ्ते के लिए और गिरफ्तार गया.
27 दिसंबर, 2007 को बेनज़ीर भुट्टो की एक रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी.
नवाज़ शरीफसाल 2018 में नवाज़ शरीफ को पनामा पेपर मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई. नवाज़ की बेटी मरियम शरीफ को भी सजा हुई. उसी साल दिसंबर के महीने में शरीफ को अल-अजीज़िया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में भी 10 साल की सजा सुनाई गई.
साल 2000 में जब परवेज़ मुशर्रफ ने पाकिस्तान में तख्तापलट किया तब नवाज़ शरीफ को देश निकाला दे दिया गया था.
इमरान खान9 मई, 2023 को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया. इस्लामाबाद पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी अल-कादिर ट्रस्ट केस में हुई है. इस मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने एक रियल इस्टेट फर्म से अरबों रुपये हासिल किए.
वीडियो: किस केस में पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को पकड़ा गया, लोगों को अब कौन सा डर सता रहा?