The Lallantop

'जोखिम ले रहे हैं...' ट्रंप के टैरिफ एलान के बाद IMF का बड़ा बयान, अमेरिका को चेतावनी दे डाली!

IMF on Tariff Announcement: हाल ही में Donald Trump ने दुनिया के कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने वाली नीति का एलान किया था. जिसके बाद IMF प्रमुख की तरफ से यह पहला बयान आया है. क्या कहा उन्होंने?

post-main-image
ट्रंप के टैरिफ एलान के बाद IMF प्रमुख की तरफ से पहला बयान आया है (फोटो: आजतक)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ एलान के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में खलबली मच गई है. अब इस पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी चिंता जाहिर की है. IMF प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने कहा कि ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ, वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम पैदा कर सकता है. खासकर ऐसे समय में जब विकास की दर सुस्त है. बता दें कि हाल ही में, ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने वाली नीति का एलान किया था. जिसके बाद IMF प्रमुख की तरफ से यह पहला बयान आया है.

IMF प्रमुख ने क्या कहा?

IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने गुरुवार, 3 अप्रैल को एक बयान जारी कर कहा कि ऐसे कदमों से बचना जरूरी है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था को और अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं. आगे उन्होंने कहा, 

हम अभी भी (ट्रंप द्वारा) घोषित टैरिफ उपायों के आर्थिक प्रभावों का आकलन कर रहे हैं. ऐसे कदमों से बचना जरुरी है. जो विश्व की अर्थव्यवस्था को और नुकसान पहुंचा सकते हैं. हम अमेरिका और उसके ट्रेड पार्टनर्स से व्यापार तनाव को कम करने के लिए और क्रिएटिव तौर से साथ काम करने की अपील करते हैं.

IMF प्रमुख ने कहा कि इस मामले पर वे अपने आकलन का रिजल्ट, IMF वाशिंगटन डीसी में 21-26 अप्रैल को होने वाली बैठकों में जारी करेंगें. जिसमें IMF और विश्व बैंक के सदस्य और शेयरधारक एक साथ आएंगे.

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने भारत पर लगाया 27 प्रतिशत टैरिफ, दुनिया के अलग-अलग देशों पर लगा 49 प्रतिशत तक का टैक्स

टैरिफ एलान के बाद भारी गिरावट

ट्रंप ने 2 अप्रैल को 'लिबरेशन डे' की घोषणा करते हुए टैरिफ दरों का एलान किया. उन्होंने भारत पर 27 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. साथ ही चीन पर 34 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने ‘दयालुता’ भरा रुख अपनाया है. क्योंकि उन्होंने अमेरिका पर लगाए जाने वाले टैरिफ का करीब आधा टैक्स ही लगाया है. ट्रंप के इस टैरिफ एलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. गुरुवार, 3 अप्रैल को वॉल स्ट्रीट पर एक ही दिन में ‘S&P 500’ कंपनियों के शेयरों से सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप के टैरिफ से भारत और बाकी देशों पर क्या असर होगा?