The Lallantop

जासूसी के आरोप में पाकिस्तान जेल में कैद कुलभूषण से उनके परिवार की मुलाकात की तस्वीरें

इस्लामाबाद में 30 मिनट तक चली ये मुलाकात.

post-main-image
देश विदेश की अदालतों में चक्कर लगाने के बाद आखिर वो दिन आ ही गया. पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से उनकी पत्नी और मां की मुलाकात हो ही गई. 25 दिसंबर वाकेयी में इस परिवार के लिए बड़ा दिन बन गया है. इस्लामाबाद में हुई ये मुलाकात महज 30 मिनट की रही. जाधव और परिवार के बीच एक मोटा ग्लास लगा था. बातचीत फोन के जरिए हुई. मुलाकात की रिकॉर्डिंग भी की गई है. मुलाकात के दौरान इस्लामाबाद में भारतीय उपउच्चायुक्त जेपी सिंह भी मौजूद रहे. मुलाकात की तस्वीरें भी आ गई हैं. देखिए-
कुलभूषण और उनके परिवार के बीच 30 मिनट की मुलाकात चली.
कुलभूषण और उनके परिवार के बीच 30 मिनट की मुलाकात चली.

कुलभूषण और उनके परिवार के बीच एक मोटा शीशा लगा था.
कुलभूषण और उनके परिवार के बीच एक मोटा शीशा लगा था.

मुलाकात के बाद 25 दिसंबर को ही परिवार भारत वापस आ जाएगा.
मुलाकात के बाद 25 दिसंबर को ही परिवार भारत वापस आ जाएगा.

मुलाकात तो हो गई मगर इसके तरीके पर सवाल उठने लगे हैं. आखिर दोनों के बीच इतना मोटा शीशा क्यों लगाया गया. एक परिवार की मुलाकात से पाकिस्तान को ऐसा क्या डर था जो इतनी बंदिश लगाई गई. बातचीत के लिए भी टेलीफोन का इस्तेमाल किया गया. 22 महीने के इंतजार के बाद हुई इस मुलाकात में उन्हें एक-दूसरे को छूने तक नहीं दिया गया.
मुलाकात के बाद कुलभूषण का वीडियो आया
पाकिस्तान की ओर से जारी इस वीडियो में कुलभूषण ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान सरकार से उनकी मुलाकात मां और पत्नी से करवाने की दरख्वास्त की थी. इसे पाकिस्तान ने मान लिया. मुलाकात से पहले मुझे इसकी जानकारी दे दी गई थी. इसके लिए मैं पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं.
आतंकी हमले की थी आशंका
पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, इस मुलाकात पर आतंकी साया भी मंडरा रहा था. इसी के मद्देनजर वहां ऐंटी टेररिस्ट स्क्वॉड भी तैनात किया गया था. जबकि भारतीय हाई कमिशन से पाकिस्तान विदेश मंत्रालय(जहां मुलाकात होनी थी) का फासला सिर्फ 5 मिनट का है. कड़ी सुरक्षा के बीच परिवार को विदेश मंत्रालय के दफ्तर ले जाया गया. बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को ही कुलभूषण की मां और पत्नी की वापसी भी हो जाएगी. 4 बजे दोनों भारत के लिए रवाना हो जाएंगी.
मुलाकात के बाद भारतीय दूतावास लौटता परिवार.
मुलाकात के बाद भारतीय दूतावास लौटता परिवार.

47 वर्षीय कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कथित जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी. इसके विरोध में भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां जाधव की फांसी पर आखिरी फैसले तक रोक लगा दी गई थी.


ये भी पढ़ें-
खुद को ‘हिन्दू धर्म का रक्षक’ बताने वाला ये मूर्ख अब ‘हिन्दुओं’ से क्या कहेगा?

IPS कुलदीप द्विवेदी का दिल ‘सिंघम’ से भी बड़ा है

क्या गुजरात में गोधरा सीट पर जितने वोट पड़े, उससे ज्यादा काउंटिंग में निकले?

उग्रवादियों को खत्म करने वाले ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ से इस IPS को इतनी दिक्कत क्यों है?

वायरल वीडियो: क्या सच में गंगा से बाहर आई है ये जलपरी?

ईवीएम में गड़बड़ी पर इलेक्शन कमीशन ने क्या सच में ये लेटर जारी किया था?