जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में विदेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है. गुजरात के दो शहरों से कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे 1024 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसमें अहमदाबाद में 890 और सूरत से 134 लोगों को पकड़ा गया है. विदेशी नागरिकों के पास से वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर उन्हें भारत से निकाला जाएगा.
गुजरात में 1,024 बांग्लादेशी पकड़े गए, हर्ष सांघवी बोले- 'न भूतो न भविष्यति' कार्रवाई होगी
गुजरात के दो शहरों से कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे 1024 लोगों को हिरासत में लिया गया.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस कार्रवाई को अवैध प्रवासियों और अवैध अतिक्रमणों पर 'ऐतिहासिक सर्जिकल स्ट्राइक' बताया है. यह कार्रवाई शनिवार, 26 अप्रैल को सुबह 3 बजे शुरू की गई. पुलिस ने बताया कि इस अभियान में क्राइम ब्रांच ने SOG, EOW, जोन 6 और मुख्यालय की टीमों शामिल थीं. इसमें से ज्यादातर लोगों को अहमदाबाद शहर के चंदोला झील इलाके से पकड़ा गया.
हिरासत में लिए गए लोगों को पहले कांकरिया फुटबॉल ग्राउंड में रखा गया. इस दौरान पुलिस द्वारा इस लंबी परेड के ड्रोन वीडियो भी प्रसारित किए गए. इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुलिस की मीटिंग हुई. इसमें गुजरात के पुलिस महानिदेशक (DGP) विकास सहाय के साथ गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भी शामिल हुए.
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा,
“गुजरात पुलिस ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. यह गुजरात पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है. इसमें अवैध रूप से रह रहे नागरिकों को पुलिस ने 'लाल आंख' दिखाई है. ये बांग्लादेशी फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध रूप से (पश्चिम) बंगाल के रास्ते आते हैं और गुजरात तथा भारत के अन्य राज्यों में पहुंचते हैं. इनमें से कई ऐसे हैं जो ड्रग कार्टेल, मानव तस्करी में शामिल हैं. हमने पहले देखा है, कैसे दो बांग्लादेशी अलकायदा के स्लीपर सेल के रूप में काम करते हुए पकड़े गए थे.”
उन्होंने आगे कहा,
"इन सभी बांग्लादेशियों की पृष्ठभूमि और गतिविधियों की जांच चल रही है. मैं उन्हें स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं: या तो खुद पुलिस स्टेशन जाएं और 2 दिनों के भीतर अवैध बांग्लादेशी के रूप में आत्मसमर्पण करें, अन्यथा गुजरात पुलिस 'न भूतो न भविष्यति' प्रकार की कड़ी कार्रवाई करेगी. गुजरात के सभी कोनों में यही निर्देश दिए गए हैं."
इसके अलावा अहमदाबाद में DGP सहाय ने केंद्रीय एजेंसियों से हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने में सहयोग मांगा है. सहाय ने कहा कि बांग्लादेश से अवैध रूप से आए प्रवासियों को पूरे राज्य में से खोज निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जिलों में निर्देश दे दिए गए हैं.
वीडियो: कैमरा देख औरत गुस्साई, दिल्ली में बांग्लादेशी की पड़ताल में क्या निकला?