The Lallantop

IIT मद्रास में एक और छात्र ने आत्महत्या की, इस साल का चौथा मामला

पिछले 5 सालों में IIT मद्रास में सुसाइड का ये 12वां मामला है.

post-main-image
पिछले महीने भी एक पीएचडी छात्र ने आत्महत्या की थी (फाइल फोटो- ANI)

IIT मद्रास में एक और छात्र ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. छात्र केदार सुरेश 21 अप्रैल को अपने हॉस्टल रूम में मृत पाए गए. केदार केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. चेन्नई पुलिस ने बताया है कि केदार सेकंड ईयर के छात्र थे. उनकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. और मामले में जांच शुरू हो गई है. केदार मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. इस साल IIT मद्रास में सुसाइड से मौत का ये चौथा मामला है. वहीं साल 2018 से देखें, तो यह 12वां केस है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, IIT मद्रास ने एक बयान जारी कर बताया कि अभी केदार की मौत के कारण का पता नहीं चला है. पेरेंट्स को जानकारी दी गई है. पुलिस जांच कर रही है. IIT मद्रास ने आगे लिखा है, 

"इंस्टीट्यूट मृत छात्र के दोस्तों और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है. सभी से अनुरोध है कि इस कठिन समय में छात्र के परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. IIT मद्रास तनाव में रह रहे छात्रों की पहचान और उनकी मदद करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है."

इससे पहले 31 मार्च को IIT मद्रास से Ph.D कर रहे एक छात्र ने कथित रूप से आत्महत्या की थी. 32 साल के सचिन कुमार जैन का शव उनके किराए के घर में मिला था. रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र ने वॉट्सएप पर एक स्टेटस लगाया था. छात्र का वो स्टेटस देखकर उसके दोस्त घबरा गए और तुरंत उसके घर पहुंचे थे. तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी.

सचिन पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में Ph.D कर रहे थे. पुलिस ने बताया था कि सचिन 31 मार्च की सुबह अपनी रेगुलर क्लास के लिए कैंपस गए थे. लेकिन बिना किसी को बताए वहां से लौट आए. सचिन के दोस्तों को एक घंटे बाद पता चला कि वो कैंपस में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- IIT बॉम्बे में SC/ST छात्रों से जातिगत भेदभाव का ये सच डरा देगा, सर्वे में मेंटल हेल्थ का डेटा सामने आया

सुसाइड की बढ़ती घटनाओं और छात्रों में तनाव को देखते हुए 19 अप्रैल को IIT मद्रास ने एक 'वेलनेस प्रोग्राम' शुरू किया. इसके जरिये कैंपस के छात्र मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर प्रोफेशनल्स और डॉक्टरों से मदद ले सकेंगे.

(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप 9152987821 नंबर पर फोन करें. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस करने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही जरूरी है, जितना शारीरिक बीमारी का इलाज. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)

वीडियो: IIT बॉम्बे में SC/ST छात्रों से जातिगत भेदभाव, इतने छात्र जूझ रहे हैं मानसिक समस्याओं से