हमारे देश में टैलेंट की भरमार है. हाल ही में यूपी के अंबेडकर नगर से एक वीडियो वायरल हुआ था. जहां दो भाइयों ने एक वैगन-आर कार को ‘हेलीकॉप्टर’ बना दिया था. हालांकि, पुलिस ने उनकी कार (हेलीकॉप्टर) को धर लिया था. खैर उस ‘टैलेंट’ की IIT जैसे संस्थानों के टैलेंट से तुलना नहीं हो सकती. देश के इन बड़े और प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट्स से टैलेंट खुलकर सामने आता है. एक वीडियो वायरल है. यूपी के कानपुर में बने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का (IIT Kanpur Robot video). जहां कुत्ते जैसा दिखने वाले एक रोबोट से असली कुत्ते खेलते दिख रहे हैं.
IIT कानपुर में रोबोट 'कुत्ते' की असल कुत्तों से मस्ती, वीडियो देखने वालों का सिर घूम गया!
सोशल मीडिया पर किसी ने इस रोबोट को टर्मिनेटर मूवी वाले डॉग से कंपेयर कर दिया. कई लोगों ने इसे बेहतरीन आविष्कार बताया, तो किसी ने कहा कि ये डिजाइन कॉपी किया गया है.
सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर डॉक्टर मुकेश बांगड़ नाम के एक यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो IIT कानपुर में चल रहे टेक फेस्ट Techkriti का है. जहां देशभर के टॉप टैलेंट्स अपनी क्रिएटिविटी और टेक्निकल समझ को नए नवेले आइडियाज़ में बदलते हैं. वायरल वीडियो में एक रोबोट कुत्ता है. जिसे Muks Robotics नाम की कंपनी ने डिजाइन किया है. इंस्टा बायो के अनुसार मुकेश इस कंपनी के CEO हैं.
वीडियो में रोबोट कुत्ते के साथ कई आवारा कुत्ते उसके आसपास देखे जा सकते हैं. रोबोट को कोई शख्स ऑपरेट कर रहा है. कुत्ते उसके आसपास चक्कर लगाते और उसके साथ खेलते दिख रहे हैं. वीडियो में एक मौका आता है जहां रोबोट रुकता है, एक कुत्ते से उसका सीधा सामना होता है. थोड़ी देर बाद रोबोट गुलाटी मारता है, और पीछे की ओर गिर जाता है, बिल्कुल कुत्ते की तरह!
अभी तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी. शिवम साहू नाम के एक यूजर ने रोबोट की बनावट पर कमेंट करते हुए कहा कि कुत्तों को लग रहा होगा इसका सिर किधर है.
उधर सत्यम नाम के अकाउंट से लिखा गया कि कुत्ते सोच रहे होंगे कि हम क्या करें अब जॉब छोड़ दें.
विस्मय नाम के सज्जन थोड़ा गहराई में उतरे और बोले क्या मतलब रोबोट को कुत्तों की भाषा आती है.
मणि संघा नाम के यूजर ने कुत्तों की अगुआई करते हुए लिखा कि Dog be like: रुक अभी गैंग बुलाता हूं, पहले मुझे सूंघ लेने दे.
सोशल मीडिया पर किसी ने इस रोबोट को टर्मिनेटर मूवी वाले डॉग से कंपेयर कर दिया. कई लोगों ने इसे बेहतरीन आविष्कार बताया, तो किसी ने कहा कि ये डिजाइन कॉपी किया गया है. बहरहाल वीडियो खूब देखा जा रहा है, आपका इस इनोवेशन पर क्या कहना है हमें कमेंट करके बताइए.
वीडियो: IIT Indore पहुंचे Lallantop को कौन सी Technology दिखी, Start-Up वाले जरूर देखें