IIT बॉम्बे में एक छात्र ने 12 फरवरी को आत्महत्या कर ली. छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस को छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही एक टीम कैंपस पहुंची और छात्र को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
IIT बॉम्बे में फर्स्ट इयर के छात्र ने खुदकुशी की, एक दिन पहले खत्म हुए थे सेमेस्टर एग्ज़ाम
छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
इस मामले में पुलिस ने कहा कि बीटेक का छात्र दर्शन सोलंकी अहमदाबाद का रहने वाला था. मृतक छात्र ने तीन महीने पहले कोर्स में दाखिला लिया था. उसकी पहली सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गई थी. पवई पुलिस इस बात की जांच करने की कोशिश कर रही है कि क्या पढ़ाई के दबाव में छात्र ने ये कदम उठाया.
छात्रों के लिए एक नोट में, संस्थान के निदेशक सुभासिस चौधरी ने कहा
"प्रथम वर्ष के एक छात्र की मौत के बारे में सूचित करते हुए खेद है. पवई पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्र के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और वे हम छात्र की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले. उनकी आत्मा को शांति मिले"
छात्र की आत्महत्या के बाद अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल ने ट्वीट कर संस्था पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ‘हम एक 18 वर्षीय दलित छात्र दर्शन सोलंकी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जो 3 महीने पहले अपने बीटेक के लिए IIT बॉम्बे में शामिल हुआ था. हमें यह समझना चाहिए कि यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है, बल्कि एक संस्थागत हत्या है.’
इस बीच, कैंपस के कुछ छात्रों ने 12 फरवरी को देर रात कैंडललाइट मार्च निकाला. कैंडल मार्च का आयोजन करने वाले कैंपस के एक अनौपचारिक छात्रों के सामूहिक दस्तक द्वारा प्रसारित एक पोस्टर में कहा गया है, 'यह सिर्फ एक और मौत नहीं है. कभी नहीं है. जैसा चल रहा है वैसा ही न चलने दें. हम ऐसे ही नहीं चल सकते'.
वीडियो: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का निधन, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट