The Lallantop

BHU में देर रात छात्रा का 'यौन शोषण', जबरन कपड़े उतरवाने, तस्वीरें खींचने का आरोप, धरने पर हजारों स्टूडेंट

वाराणसी के BHU में एक छात्रा के यौन शोषण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 1-2 नवंबर की दरमियानी रात IIT BHU के सेकेंड ईयर की एक छात्रा का कैंपस में ही यौन उत्पीड़न हुआ. शिकायत के मुताबिक कुछ युवकों ने छात्रा के साथ मारपीट की, जबरन उसके कपड़े उतरवाए और तस्वीरें खींची.

post-main-image
शिकायत के मुताबिक IIT BHU की छात्रा का कैंपस में ही यौन उत्पीड़न हुआ. (फोटो: आजतक)
author-image
रोशन जायसवाल

वाराणसी में IIT BHU के हजारों स्टूडेंट धरना दे रहे हैं. वजह है, बीती देर रात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) कैंपस में एक छात्रा का यौन उत्पीड़न. आरोप है कि IIT BHU के सेकेंड ईयर की एक छात्रा का ‘BHU परिसर में ही यौन शोषण’ हुआ. मामले में दर्ज शिकायत के मुताबिक कुछ युवकों ने छात्रा के साथ ‘मारपीट की, जबरन उसके कपड़े उतरवाए और तस्वीरें खींचीं’. इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.  

हुआ क्या था? पूरी घटना

रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा 1-2 नवंबर की दरमियानी रात अपने एक साथी के साथ BHU कैंपस में ही कहीं जा रही थी. कृषि संस्थान के पास कुछ बाहरी युवकों ने दोनों को घेर लिया. उन्होंने छात्र और छात्रा को अलग किया, फिर छात्रा का ‘यौन शोषण’ किया. आरोप है कि उन लोगों ने ‘जबरन छात्रा के कपड़े उतरवाए’. मारपीट कर छात्रा का मोबाइल छीन लिया. उसकी तस्वीर भी खींची.

इस घटना के बाद IIT BHU के स्टूडेंट धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हजारों छात्र-छात्राएं स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर पर जुटे हैं. उनकी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. साथ ही, उनकी मांग है कि सुरक्षा के लिहाज से IIT कैंपस की बाउंड्री को अलग किया जाए. सुरक्षा बढ़ाई जाए और कैंपस में एंट्री को रिस्ट्रिक्ट किया जाए.

आरोपियों को खोज रही पुलिस

इस मामले की शिकायत के बाद लंका थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वाराणसी के काशी जोन के DCP आर.एस गौतम ने बताया,

“यह घटना बीती देर रात लगभग 2:45 बजे की है. इस संबंध में जो तहरीर मिली है. उसके मुताबिक सुसंगत धाराओं में FIR रजिस्टर किया जा चुका है.”

DCP ने कहा कि आरोपियों को ट्रेस किया जा रहा है. एक टीम बनाई गई है, जो CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों को खोज रही है. उनके मुताबिक अगर कोई छात्रा का किसी भी तरह की वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर डालेगा, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में स्टूडेंट प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं ने कैंपस में CCTV कैमरे और लाइट की व्यवस्था के संबंध में ज्ञापन भी दिया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के IAS पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, पलट कर ब्लैकमेलिंग का केस लगा दिया!

वीडियो: BHU प्रोफेसर का आरोप, कपड़े फाड़े, गंदी तरह से छुआ, दलित हूं इसलिए ये सब हुआ