The Lallantop

कौन हैं निधि तिवारी जिन्हें पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया गया है?

निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं. वह नवंबर 2022 से प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं.

post-main-image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई निजी सचिव निधि तिवारी. (इंडिया टुडे)

IFS अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. भारतीय विदेश सेवा अधिकारी तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के पद पर कार्यरत हैं. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि निधि तिवारी की नई नियुक्ति की जानकारी सामने आई है. 29 मार्च के आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उन्हें स्थायी तौर पर निजी सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

nidhi tiwar
निधि तिवारी की नियुक्ति के सरकारी आदेश की कॉपी.
IFS निधि तिवारी के बारे में जानिए

निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं. वह इससे पहले नवंबर 2022 से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के रूप में काम कर रही थीं. इससे पहले वह विदेश मंत्रालय के डिसआर्मामेंट और इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिविज़न में अंडर सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुकी हैं.

यूपीएससी में सफल होने से पहले, उन्होंने वाराणसी में एडिश्नल कमिश्नर (वाणिज्य कर)  के रूप में काम किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 2013 की सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की और तब से सार्वजनिक सेवा में हैं.

उनकी अंतरराष्ट्रीय संबंधों में विशेषज्ञता प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में बहुत महत्वपूर्ण रही है. खासकर 'विदेश और सुरक्षा' विभाग में, जहां वह सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती थीं. 

इससे पहले, प्रधानमंत्री के दो निजी सचिव थे, हार्दिक सतीशचंद्र शाह और विवेक कुमार. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के नए निजी सचिव भी नियुक्ति हुई थी. पिछले हफ्ते, मणिपुर के संघर्षग्रस्त चुराचांदपुर जिले के पूर्व डिप्टी कमिश्नर पवन यादव को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव नियुक्त किया गया. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: ठग किरण पटेल ने PMO का अफसर बन, जम्मू-कश्मीर में सरकारी समझदारी की ऐसी तैसी कर दी