The Lallantop

कॉलेज प्रोग्राम में म्यूजिक बजा, लड़का-लड़की कपल डांस करने लगे, बोल निकले रक्षाबंधन वाले

वीडियो में एक लड़का और लड़की साथ में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके चारों ओर छात्र हैं जो उनके लिए ताली बजा रहे हैं. गा रहे हैं. उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा रहे हैं. एक गाना शुरू होता है. दोनों को नहीं पता है कि कौनसा गाना है.

post-main-image
वीडियो में एक लड़का और लड़की साथ में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज प्रोग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक छात्र और एक छात्रा डांस कर रहे हैं. लेकिन बीच डांस में ऐसा कुछ होता है कि सब लोग हंसने लग जाते हैं और छात्र, छात्रा का हाथ छोड़ कर दूर चला जाता है. इस प्रोग्राम को “आइस-ब्रेकिंग” का नाम दिया गया है.

डांस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_leo.sr._ नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक लड़का और लड़की साथ में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके चारों ओर छात्र हैं जो उनके लिए ताली बजा रहे हैं. गा रहे हैं. उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा रहे हैं. एक गाना शुरू होता है. दोनों को नहीं पता है कि कौनसा गाना है. गाने का म्यूज़िक शुरू होता है. दोनों डांस करते हैं. फिर शुरू होते हैं गाने के बोल. और तभी लगता है 440 वोल्ट का झटका.

क्योंकि गाना रक्षाबंधन से जुड़ा हुआ था. जैसे ही बोल शुरू हुए लड़के ने लड़की का हाथ झटक दिया. और हंसते हुए तुरंत डांस फ्लोर से चला गया. इस बात पर सब लोग जोर से हंसने लगे. 

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखे टेक्स्ट के मुताबिक, लड़का सीनियर छात्र है और लड़की उससे जूनियर है. वायरल वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस पर राज साहू नाम के यूजर ने लिखा,

"ये आइस ब्रेकिंग नहीं, हार्ट ब्रेकिंग है."

इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

विशाल पांडे नाम के यूजर ने मजाक में लिखा,

"DJ बजाने वाले के लिए सूर्यवंशम वाली खीर भेज दूं क्या?"

इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

एक यूजर ने लिखा,

"भाई दोबारा कभी डांस नहीं करेगा."

इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

राहुल नाम के यूजर ने लिखा,

“तुम लोगों ने इनकी खुशी कुछ सेकेंड में ही बर्बाद कर दी.”

इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

“आइस-ब्रेकिंग” के प्रोग्राम आमतौर पर स्कूल या कॉलेज के सीनियर छात्रों द्वारा नए छात्रों का स्वागत करने के लिए किया जाता है. इस प्रोग्राम के जरिए जूनियर छात्रों का सीनियर से इंट्रोडक्शन भी होता है. ताकि फ्यूचर में उन्हें सीनियर से बात करने में झिझक न हो.

वीडियो: बैठकी: मुल्तानी मिट्टी, वैक्सिंग... इन लड़कों के वायरल वीडियो इंटरनेट पर धुआं उड़ा रहे