Trainee IAS Puja Khedkar के लिए राहत देने वाली खबर आई है. अहमदनगर ज़िला अस्पताल की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूजा खेडकर को मायोपिक डिजनरेशन था. मतलब उनकी आंखें कमज़ोर थीं, साथ ही वो डिप्रेशन से भी पीड़ित थीं.
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर विकलांग हैं या नहीं, जांच करने वाले अस्पताल की रिपोर्ट आ गई
IAS Puja Khedkar पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से खुद विकलांग बताया और बतौर ट्रेनी अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग किया. अब अहमदनगर ज़िला अस्पताल की रिपोर्ट में उनकी विकलांगता को लेकर अहम जानकारी दी गई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदनगर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. संजय घोगरे ने बताया है कि 51 प्रतिशत विकलांगता प्रमाणित करने वाली रिपोर्ट की एक कॉपी जिला कलेक्टर एस सलीमथ को 16 जुलाई को सौंप दी गई है.
अहमदनगर जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने ही 2018 में खेडकर को दृष्टि विकलांगता प्रमाणपत्र (visual disability) और 2021 में मानसिक विकलांगता प्रमाणपत्र (mental disability) जारी किया था. तत्कालीन बोर्ड ने 2021 में उन्हें चिकित्सा विकलांगता (medical disabilities) के लिए एक संयुक्त प्रमाणपत्र भी जारी किया था.
यह भी पढ़ें: पूजा खेडकर की IAS ट्रेनिंग तत्काल प्रभाव से रद्द, नोटिस में लबासना ने एक और झटका दिया
रिपोर्ट के मुताबिक अब कहा जा रहा है कि इन सभी प्रमाणपत्रों की जांच की गई है और निष्कर्ष निकला है कि ये सभी प्रमाणपत्र सही थे. 25 अप्रैल, 2018 को ओप्थाल्मिक सर्जन डॉ. एसवी रस्कर ने पूजा खेडकर की आंखों की जांच की थी. उन्होंने प्रमाणित किया था कि पूजा 40 पर्सेंट BE हाई मायोपिया के साथ मायोपिक डिजनरेशन की विकलांगता से पीड़ित थीं.
बाद में, 18 जनवरी, 2021 को मनोचिकित्सक डॉ. योगेश गडेकर और मनोवैज्ञानिक मीनल कटकोल ने खेडकर की मानसिक बीमारी की जांच की. उनकी रिपोर्ट में भी कहा गया कि भारतीय विकलांगता मूल्यांकन पैमाने के तहत उनका टेस्ट किया गया और पाया गया कि पूजा डिप्रेशन से पीड़ित हैं. इसके बाद उन्हें एक प्रमाणपत्र जारी किया गया था. इसमें दोनों आंखों में कम दृष्टि (40 प्रतिशत विकलांगता) और डिप्रेशन (20 प्रतिशत विकलांगता) बताया गया था.
हालांकि ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. 16 जुलाई को खबर आई कि उनकी IAS ट्रेनिंग रद्द कर दी गई है. मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन यानी LBSNAA ने पूजा का महाराष्ट्र में ट्रेनिंग प्रोग्राम तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. उन्हें एकेडमी में वापस बुलाने के लिए नोटिस सौंपा गया है.
वीडियो: IAS अधिकारी पूजा खेडकर की बढ़ी मुश्किलें, विकलांग सर्टिफिकेट पर बैठी जांच