The Lallantop

ट्रंप ने मोदी को फ्रेंडज़ोन किया, कहा-आई लव यू बट ओनली एज ए फ्रेंड

ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर क्या कहा?

post-main-image
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. दो दिन के दौरे पर. 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है. भारत आने से पहले ट्रंप ने ट्रेड डील की संभावना को लेकर इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा-
पीएम मोदी मुझे बहुत पसंद हैं. उन्होंने मुझे बताया कि हवाई अड्डे और कार्यक्रम स्थल के बीच करीब 70 लाख लोग होंगे. दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है. यह बहुत शानदार होने वाला है.
ट्वीट देखिए. ट्रंप ने आगे कहा-
हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं, लेकिन मैं इस डील को बाद के लिए बचाकर रख रहा हूं. शायद चुनाव से पहले डील संभव हो. लेकिन हम भारत के साथ एक बड़ी ट्रेड डील करने जा रहे हैं.
ट्वीट देखिए. undefined अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने भारत दौरे पर नई दिल्ली और अहमदाबाद के साथ ही ताजमहल भी जा सकते हैं. ताजमहल जाने को लेकर अभी चीजें साफ नहीं हैं, लेकिन संभावना है कि वो ताजमहल देखने भी जा सकते हैं.
वीडियो- डॉनल्ड ट्रंप जिस कार को इंडिया ला रहे, वो बम, कैमिकल अटैक झेलने के अलावा और क्या-क्या कर सकती है?