The Lallantop

रात में सब आराम से अपने कमरों में थे, तभी डोलने लगी 5 मंजिला इमारत, वीडियो वायरल

बिल्डिंग तीन साल पहले ही बनी थी. इसमें चार मंजिलें और एक पेंटहाउस था. खबर है कि घटना के वक्त बिल्डिंग की बगल में 200 वर्ग गज की जमीन पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था.

post-main-image
वहां कोई भूकंप नहीं आया था (फोटो- X/@sudhakarudumula)

हैदराबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पांच मंजिला इमारत धीरे-धीरे एक तरफ झुकती दिख रही है (Hyderabad Tilting Building Viral Video). वीडियो जब शूट किया गया उस वक्त वहां कोई भूकंप नहीं आया था. घटना के बाद इमारत में रह रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. तुरंत पूरी बिल्डिंग को खाली करवाया गया.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना माधापुर के सिद्दीक नगर की है. 19 नवंबर की रात को हैपी रेजिडेंसी नाम की बिल्डिंग में हलचल हुई और वो एक तरफ झुकने लगी. रात को ही अधिकारियों ने इमारत से 35 से 40 लोगों को बाहर निकाला. इसमें पहली दो मंजिलों पर रहने वाले परिवार और ऊपरी की तीन मंजिलों पर बने हॉस्टल में रहने वाले छात्र शामिल थे.

खतरा देखते हुए 20 नवंबर को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) और हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRAA) के अधिकारियों ने इमारत को ध्वस्त कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्डिंग तीन साल पहले ही बनी थी. इसमें चार मंजिलें और एक पेंटहाउस था. खबर है कि घटना के वक्त बिल्डिंग की बगल में 200 वर्ग गज की जमीन पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. वहां पिलर्स डालने के लिए गहरी खुदाई की गई थी. सेरिलिंगमपल्ली ज़ोन के जोनल कमिश्नर ने कहा,

जमीन से लगभग पांच से छह फीट नीचे परिसर की दीवार के पास खुदाई से इमारत की नींव खराब हो गई होगी जिससे ये झुकी होगी.

इमारत में रहने वाले लक्ष्मण ने NDTV से कहा कि बगल की इमारत के निर्माण के दौरान निवासियों ने मिट्टी की असामान्य गहरी खुदाई पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा,

हमने पूछा कि बिल्डर 50 वर्ग गज के क्षेत्र में इतनी गहराई तक मिट्टी कैसे खोद सकता है, लेकिन उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि इससे हमारी इमारत को कोई नुकसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में चार मंजिला बिल्डिंग गिरी, 5 मजदूर मलबे में दबे, भयानक तस्वीरें सामने आईं

GHMC ने निर्माणाधीन बिल्डिंग और ध्वस्त संरचना दोनों के मालिकों के खिलाफ निर्माण मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

वीडियो: ताइवान में 25 साल का सबसे ताकतवर भूकंप का वीडियो देखकर हिल जाएंगे!