The Lallantop

कैब ड्राइवर ने कपल्स के लिए नोटिस चिपकाया, "रोमांस न करें, ये OYO नहीं है"

नोट में, ड्राइवर ने यात्रियों को 'शांत रहने' और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की सख्त सलाह दी है.

post-main-image
नोट सोशल मीडिया पर वायरल है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

हैदराबाद के एक कैब ड्राइवर ने गाड़ी में बैठने वाले यात्रियों के लिए लिखित चेतावनी चस्पा दी है. उसका नोट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें ड्राइवर ने यात्रियों को 'शांत रहने' और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की सख्त सलाह दी है. ये नोटिस खास तौर पर कपल्स के लिए लिखा गया है.

वायरल नोट में कैब ड्राइवर ने लिखा है, 

"चेतावनी!! रोमांस न करें. यह एक कैब है. आपकी प्राइवेट जगह या OYO नहीं है. इसलिए कृपया दूरी बनाए रखें और शांत रहें."

इस फ़ोटो को X पर पहले @venkatesh_2204 नाम के यूजर ने शेयर किया था. लेकिन बाद में इसे @HiHyderabad नाम के पेज़ ने शेयर किया. बाद में यह पोस्ट चर्चा में आ गया. इस नवीन नाम के यूजर ने लिखा,

"अच्छा काम है, अगली बार से कैब में कैमरे भी लगा लेना."

रेवंत नाम के यूजर ने लिखा,

"अरे वाह! ये बैंगलोर और दिल्ली में देखा था. हैदराबाद में इतनी जल्दी आ जाएगा, इसकी उम्मीद नहीं थी."

एक यूजर ने लिखा,

"कोई रोमांस नहीं, कोई बात नहीं... दूरी बनाए रखें."

पिछले हफ़्ते ही, बेंगलुरु के एक कैब ड्राइवर के अजीबोगरीब नियम भी वायरल हुए थे. एक यूजर ने उस कैब की राइड बुक की थी. फिर उसने उस कैब के नियम वाली फ़ोटो Reddit पर शेयर की थी. ड्राइवर की सीट के पीछे चिपके नोट में लिखा था,

"- आप टैक्सी के मालिक नहीं हैं.
- कैब चलाने वाला व्यक्ति ही कैब का मालिक है.
- आराम से बात करें और इज्जत पाएं. 
- गेट को धीरे से बंद करें.
- अपना एटीट्यूड अपने जेब में रखें, हमें ना दिखाएं. क्योंकि आप हमें ज़्यादा पैसे नहीं दे रहे हैं. 
- हमें भैया न बुलाएं.
- कार जल्दी चलाने के लिए न कहें, टाइम पर आया करें."

यह पोस्ट भी बहुत वायरल हुआ था. कैब ड्राइवरों के इस रवैये पर आपकी क्या राय है, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.

वीडियो: दिल्ली एयरपोर्ट पर जान गंवाने वाले कैब ड्राइवर की मौत का जिम्मेदार कौन? परिवार का दर्द भी सुन लीजिए