The Lallantop

बुलेट में लगी आग पानी से बुझाने लगे लोग और धमाका हो गया, कई लोग झुलसे

Hyderabad में एक कपल मोटरसाइकिल पर जा रहा था, उसमें आग लग गई. लोग पानी और बोरे से आग बुझाने लगे लेकिन अचानक हुए धमाके में कई लोग झुलस गए (Hyderabad moter cycle blast).

post-main-image
हादसे में एक पुलिसवाले के जलने की भी खबर है. (वीडियो के स्क्रीनशॉट)

तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad bullet blast) में हुए एक मोटरसाइकिल हादसे में एक पुलिसवाले समेत, कई लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है, हादसा एक चलती बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगने के बाद, धमाका होने की वजह से हुआ. घटना भवानीनगर पुलिस स्टेशन इलाके की है.

आजतक की खबर के मुताबिक, हैदराबाद के अकबर फंक्शन हॉल के पास बुलेट बाइक का ईंधन टैंक फट गया. और ये विस्फोट हुआ. कहा जा रहा है कि हादसे में दस लोग घायल हुए. और कई गंभीर रूप से जल गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए प्रिंसेस एसरा हॉस्पिटल में ले जाया गया.

Telangana Today की खबर के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि रविवार 12 मई की शाम, एक कपल मोटरसाइकिल पर जा रहा था. तभी मोटरसाइकिल ने आग पकड़ ली. आग बुझाने के लिए लोग इकट्ठा हुए. लेकिन आग बुझाने के बीच ही गाड़ी का पेट्रोल टैंक फट गया. उस वक्त गाड़ी के आसपास काफी लोग मौजूद थे. जिसकी वजह से एक पुलिस कर्मचारी और कई लोग झुलस गए.

ये भी पढ़ें: लिफ्ट का ब्रेक फेल हुआ, ऊपर की ओर तेजी से उठी और छत तोड़ दिया, नोएडा की सोसायटी में 3 घायल

पानी से बुझाने लगे थे आग

पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल में आग लगने के बाद कपल उतर गया था. लेकिन आसपास के लोग मोटरसाइकिल में पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. फिर अचानक उसका टैंक फट गया.

पुलिस ने ये भी बताया कि हादसे में पास खड़ी दो और मोटरसाइकिल में भी आग लग गई. पास की एक दुकान को भी नुकसान पहुंचा. 

ये भी पढ़ें: 810 किलो सोना लेकर जा रहा था ट्रक, ऐसी वजह से पलटा कि वीडियो वायरल हो गया

दमकल विभाग पहुंचा मौके पर 

इसके बाद रोड हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे. दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

वीडियो: मेरठ में पुलिस ने चुपके से लड़के की बाइक में रखा तमंचा? वायरल वीडियो की पूरी कहानी