ऋतिक रोशन बॉलीवुड के उन चुनिंदा सुपर स्टार्स में से हैं, जिनकी डांस के भी लोग दीवाने हैं. उनकी डेब्यू फिल्म 'कहो न प्यार है' का हुक स्टेप आज भी काफी पॉपुलर है. ये सब बातें इसलिए, क्योंकि ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर एक ऐसे टिक टॉक स्टार को खोज रहे हैं. जिसके डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
टिक टॉक वाले इस लड़के को तेज़ी से ढूंढ़ रहे हैं ऋतिक रोशन, वजह मज़ेदार है
सुनील शेट्टी और अमिताभ बच्चन भी शेयर कर चुके हैं इसके टिक टॉक वीडियो.

बाईं तरफ इवेंट में डांस परफॉर्म करते ऋतिक रोशन, और दाईं तरफ टिक टॉक वीडियो में डांस करता लड़का.
अभी तक देखी गई दुनिया की सबसे स्मूद एयरवॉक, कौन है ये शख्स?टिक टॉक ऐप पर बनाए गए इस वीडियो में एक लड़का प्रभुदेवा के गाने 'मुकाबला' और फिल्म 'मैं हूं न' के गाने 'तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या करें' पर डांस कर रहा है. वीडियो के आखिर में लड़का ये भी बताता है कि वो अपने डांस के वीडियो कैसे शूट करता है. ट्विटर पर ये वीडियो 'शाश' नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. साथ में ऋतिक और प्रभुदेवा को टैग किया है. ऋतिक के हैंडल पर इस वीडियो को 63 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. 2 मिनट और 19 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हाल ही में एक्टर सुनील शेट्टी और अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया था. सुनील ने लिखा था- कितना अच्छा है ये लड़का.
इस वीडियो के कमेंट में एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें डांसर बॉय का नाम युवराज बताया जा रहा है. वीडियो में ये लड़का अमिताभ बच्चन को शुक्रिया कहता नजर आ रहा है. वह कह रहा है कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि इतने बड़े सुपर स्टार उसका वीडियो देखेंगे और लाइक भी करेंगे.
खैर, ऋतिक रोशन की तलाश पूरी हो चुकी हैं. अब देखते हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद क्या उसे मौका मिल पाता है.
Video : ऐश्वर्या राय को फिर से अपनी मां बता रहा है ये 32 साल का यह शख्स