The Lallantop

"होम्योपैथ की दवा में दारू जितना अल्कोहल"- डॉक्टर के दावे पर लोग बोले- सोडा मिला लें!

डॉक्टर ने बताया कितने परसेंट अल्कोहल होता है होम्योपैथ की दवाओं में.

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (सोशल मीडिया)

हमारे देश में तीन तरह के इलाज पर लोग ज्यादा भरोसा जताते हैं. आयुर्वेद, एलोपैथ और होम्योपैथ. ज्यादातर लोग तो एलोपैथ पर ही निर्भर है. लेकिन कुछ लोग का इलाज सिर्फ होम्योपैथ वाली मीठी गोली ही कर पाती है. सर्दी जुकाम से लेकर किडनी में पथरी तक, दवा कराएंगे तो सिर्फ होम्योपैथ से. लेकिन इस चिकित्सा पद्धति को लेकर ट्विटर पर @theliverdr नाम के एक अकाउंट ने गंभीर सवाल उठा दिए हैं. शॉर्ट में समझें तो डॉक्टर दावा है कि होम्योपैथ में सस्ते में एल्कोहल बेचा जा रहा है, जिसे में घर बैठे मंगा सकते हैं. वो भी बहुत ही सस्ते दाम में.

चिवास रीगल जितनी दारू होम्योपैथ की दवा में

@theliverdr ने अपनी पोस्ट में जो लिखा अगर वो सही है तो मामला बहुत गंभीर है. TheLiverDoc अपने पोस्ट में सीरीयस नज़र आ रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि वो इस पर कम्प्लेंट फाइल करना चाहते हैं. TheLiverDoc लिखते हैं-

Chivas Regal 12 साल पुरानी ब्लेंडेड व्हिस्की ब्रैंड है जिसमें 40% अल्कोहल होता है. 1000ml के लिए 3300 रुपये देने होते हैं. यानी 100ml के 330 रुपए. ये तो महंगा है. यह केवल अधिकृत लाइसेंस वाली दुकानों, हवाई अड्डों और सरकार द्वारा चलाए जा रहे आउटलेट्स में मिलता है.

लेकिन एक होम्योपैथ "मेडिसिन" है जिसे Sativol कहा जाता है. होम्योपैथ में "थकावट मिटाने" के लिए अक्सर दिया जाता है. इसमें 40% अल्कोहल होता है. छूट के बाद 100ml के लिए 65 रुपये देने होते हैं. और ऑनलाइन फार्मेसी से घर से ऑर्डर भी किया जा सकता है. यह वैसी ही क्वालिटी वाली शराब है, सस्ती है और सीधे आपके घर आती है.

इसे कोई भी बच्चा या छात्र मंगा सकता है. युवाओं के बीच इसका प्रभाव है. दवाओं के रूप में बिक रही इस शराब पर प्रतिबंध कब लगेगा? यह कदम कौन उठाएगा? यह वाकई चिंताजनक है.

ऐसा लगता है कि होम्योपैथी शराब का का व्यवसाय करने वालों के लिए एक प्रतिद्वंद्वी है. होम्योपैथ बारटेंडर हैं.

इतना ही नहीं! तीसरी तस्वीर देखें (ट्वीट में). हमने होम्योपैथी टिंचर के रूप में दिया जाता है उसमें 70-80% अल्कोहल होता है. ये अस्पताल के अंदर दिया जाता है. यह शुद्ध शराब है और कुछ नहीं। और सस्ता और कहीं भी, किसी के द्वारा थोक में ऑर्डर किया जा सकता है.

TheLiverDoc अपने ट्वीट में जो सवाल उठा रहे हैं उनकी जांच जरूरी है. क्योंकि अगर ये सच है तो इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. इस ट्वीट पर कई लोगों ने कॉमेन्ट किए. कुछ लोगों ने होम्योपैथ पर सवाल उठाए तो कुछ लोग मस्ती के मूड में नजर आए.

Ash नाम के एक यूज़र ने लिखा-  Sativol. ओके. बताने के लिए धन्यवाद.

काजोल श्रीनिवासन नाम के एक यूज़र ने लिखा- आप यहां सबसे जरूरी सवाल का जवाब भी दे दीजिए. Sativol के साथ सोडा मिला सकते हैं या कोक?

म्यूज़ीशियन टीएम कृष्णा ने लिखा- 

डॉक्टर, मैं आपके ट्वीट के एक बयान से बहुत आहत हूं. आपकी हिम्मत कैसे हुई यह कहने की कि शराब समान सेम क्वालिटी वाली होती है. ठीक है, मुझे पता है कि आप केमिकल कंपोजीशन के बारे में बात कर रहे हैं...लेकिन फिर भी व्हिस्की तो व्हिस्की है.

FittrwithKJ नाम के एक यूज़र ने लिखा कि- 

मेरे जन्मदिन की पार्टी के लिए स्टॉकिंग कर रहा हूं क्योंकि मुझे 50 लोगों को ट्रीट देनी है और मैं चिवस का खर्च नहीं उठा सकता। शुक्रिया डॉक्टर!

कौन हैं TheLiverDoc?

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक TheLiverDoc  का असली नाम डॉ. सिरिएक एबी फिलिप्स है. फिलिप्स, अपने ट्वीट्स और यूट्यूब वीडियो के लिए जाने जाते हैं जो 'छद्म विज्ञान' को खारिज करने का दावा करते हैं.

वीडियो: पड़ताल: क्या होम्योपैथिक दवा ASPIDOSPERMA Q वाकई ऑक्सीजन लेवल बढ़ा देती है?