The Lallantop

घर से उठा ले गए, मार-मार कर जान ले ली, बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर भारत तक उबाल

Bangladesh Hindu murder: बांग्लादेश में हिंदू नेता (Hindu leader in Bangladesh) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अगवा कर दूसरे गांव में ले जाकर की गई मारपीट से हुई मौत. जानिए पूरी घटना.

post-main-image
बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर हंगामा मच गया है (Photo: India Today/ Social Media)

बांग्लादेश (Bangladesh) में एक हिंदू नेता की हत्या का मामला सामने आया है (Hindu Leader Killed In Bangladesh). जानकारी के मुताबिक, उत्तरी बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के रहने वाले भाबेश चंद्र रॉय (Bhabesh Chandra Roy Killed) को उनके घर से अगवा किया गया और दूसरे गांव में ले जाकर उनके साथ मारपीट की गई. इससे उनकी मौत हो गई. बांग्लादेश के एक प्रमुख न्यूज वेबसाइट ‘द डेली स्टार’ ने पुलिस और परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि बसुदेबपुर गांव के रहने वाले 58 साल के भाबेश चंद्र रॉय का शव गुरुवार रात बरामद किया गया.

रॉय की पत्नी शांतना के अनुसार, भाबेश को शाम करीब 4:30 बजे एक फोन आया था.  उन्होंने दावा किया कि अपराधियों ने ये पता लगाने के लिए कॉल किया था कि भाबेश घर पर हैं या नहीं? इसके आधे घंटे बाद 2 मोटरसाइकिलों पर 4 लोग आए और कथित तौर पर भाबेश को अगवा कर लिया. रॉय को नरबारी गांव ले जाया गया, जहां उनके साथ क्रूरता से मारपीट की गई.

शांतना ने बताया, 

जब रॉय को वापस घर भेजा गया तो वह बेहोश थे. हम उन्हें दिनाजपुर के एक अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

रॉय बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे और इलाके में हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता के तौर पर जाने जाते थे. बिराल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अब्दुस सबूर ने ‘द डेली स्टार’ को बताया, 

मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है. पुलिस संदिग्धों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए काम कर रही है. 

यह भी देखेंः बांग्लादेश ने दिखाए तेवर, मुर्शिदाबाद हिंसा पर भारत को नसीहत दे डाली है

भारत ने हत्या की निंदा की

हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने बांग्लादेशी सरकार पर हमला बोला है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,

ये हत्या अंतरिम सरकार में हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न के पैटर्न को फॉलो करती है. पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी भी खुलेआम घूम रहे हैं. हम इस घटना की निंदा करते हैं और एक बार फिर अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि वह बिना किसी भेदभाव के हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी पूरा करे.

यह भी देखेंः 'तुम अपना देखो', मुर्शिदाबाद पर बांग्लादेश ने दिया 'ज्ञान', भारत ने आइना दिखा दिया

खरगे का मोदी पर निशाना

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. खरगे ने कहा, 

बांग्लादेश में लगातार धार्मिक अल्पसंख्यकों खासतौर पर हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहा है.  हिन्दू समुदाय के एक बड़े नेता श्री भाबेश चंद्र रॉय की क्रूरतापूर्ण हत्या इस बात का सबूत है कि नरेंद्र मोदी जी की बांग्लादेश के चीफ एडवाइज़र के साथ मुस्कुराने वाली बैठक विफ़ल रही.

उन्होंने कहा कि संसद में भारत सरकार के जवाब के अनुसार इससे पहले 2 महीने में ही हिन्दुओं पर 76 हमले हुए. इसमें 23 हिन्दू मारे गए. अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर भी हमले जारी हैं.  खरगे ने कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, मानवाधिकार हनन और 1971 के मुक्ति संग्राम की स्मृतियों को जो खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है वो भारत और बांग्लादेश के रिश्तों को कमज़ोर करने की कोशिश है.

भारत ने लगाई थी फटकार

ये घटना ऐसे समय में सामने आई है जब भारत ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बांग्लादेशी अधिकारियों की टिप्पणी पर उन्हें फटकार लगाई है. उन्होंने ढाका से कहा कि वह अच्छा दिखने की कोशिश करने के बजाय अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ध्यान दे. इससे पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस की ओर से मुर्शिदाबाद हिंसा पर टिप्पणी की गई थी.

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: वक़्फ संशोधन एक्ट और हिंसा पर क्या बोले मुर्शिदाबाद के मुसलमान?