The Lallantop
Logo

बरेली में बारावफात के जुलूस में हिन्दू पक्ष ने रोका रास्ता, बवाल के बाद पुलिस फोर्स तैनात

हिंदू पक्ष का तर्क है कि "हमारी कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी थी इसलिए हम भी इनका जुलूस नहीं निकलने देंगे." मुस्लिम पक्ष का कहना है कि "हमारे साथ गुंडागर्दी की जा रही है. हम परमिशन लेकर आए हैं, जुलूस यहीं से निकालेंगे."

उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के जोगी नवादा इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोग बारावफात के अंजुमन जुलूस को लेकर निकल रहे थे. तभी हिंदू पक्ष के कुछ लोग आए और जुलूस रोकने की बात कही. एक पक्ष का तर्क है कि "हमारी कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी थी इसलिए हम भी इनका जुलूस नहीं निकलने देंगे." दूसरे पक्ष का कहना है कि "हमारे साथ गुंडागर्दी की जा रही है. हम परमिशन लेकर आए हैं, जुलूस यहीं से निकालेंगे." देखते ही देखते इलाके में कई लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.  पुलिस की दुविधा बढ़ गई कि किसे रोका जाए और किसे वापस भेजा जाए. 15 सितंबर की रात शुरू हुआ ये बवाल 16 सितंबर की सुबह तक चलता रहा. इलाके में पूरी रात ज़िला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. माहौल को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है.