हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव मिलने के बाद से कई सवाल उठने लगे हैं (Himani Narwal Murder). क्या ये निजी रंजिश का मामला था या इसके पीछे कोई राजनीतिक एंगल है? हत्या आखिर किन हालात में हुई? इसी तरह के सवाल अब हिमानी नरवाल की मां ने भी उठाए हैं. उनकी मां ने बताया कि हिमानी एक साफ-सुथरी राजनीति करना चाहती थीं. उनके मुताबिक, इस मर्डर में कांग्रेस पार्टी के लोग भी शामिल हो सकते हैं. क्योंकि हिमानी ज्यादा आगे बढ़ रही थी और यह सब पार्टी के कुछ लोगों को सहन नहीं हो रहा था.
पिता की सुसाइड, भाई की हत्या और अब मां के आरोप, उलझ गई कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या की गुत्थी!
Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव मिलने के बाद से उनकी मां ने सवाल उठाए हैं. उनकी मां ने बताया कि हिमानी एक साफ-सुथरी राजनीति करना चाहती थीं. उनके मुताबिक, इस मर्डर में पार्टी के लोग भी शामिल हो सकते हैं. क्योंकि हिमानी ज्यादा आगे बढ़ रही थीं.
_(1).webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा ने हिमानी नरवाल की मां सविता से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने बताया,
‘मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए. उसने बहुत कुछ दांव पर लगाया था. हिमानी पिछले 10 सालों से कांग्रेस से जुड़ी थी. पार्टी (कांग्रेस) के लोग भी घर पर आते थे. भारत जोड़ो यात्रा में वो राहुल गांधी के साथ श्रीनगर तक गई थी.’
सविता आगे बताती हैं कि हिमानी से उनकी आखिरी बात 27 फरवरी को हुई थी. उसे 28 को पूर्व CM हुड्डा की रैली में जाना था. लेकिन उस दिन उसका नंबर बंद था. सविता बोलीं,
‘कोई राजनीतिक एंगल नहीं…’‘पार्टी के लोग भी हत्या में शामिल हो सकते हैं. जिनको लगता होगा कि वो ज्यादा आगे बढ़ रही है. मेरी बेटी ने कांग्रेस के लिए अपनी जान दांव पर लगाई है. वो एक साफ-सुथरी राजनीति करना चाहती थी. लोग दलदल में फंसाना भी चाहते थे. वो जवाब देना जानती थी. बेटी कहती थी कि मैं कॉम्प्रोमाइज नहीं करूंगी जो गलत है तो गलत है. जो ठीक है तो ठीक है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी उसकी बहसबाजी हुई थी.’
सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि ‘फिलहाल हमें कोई राजनीतिक एंगल नजर नहीं आ रहा है, लेकिन हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया,
‘हमने 4 टीम बनाई हैं. परिवार वालों ने शव की शिनाख्त कर ली है. हम केस पर काम कर रहे हैं, कुछ लीड मिली है. जल्द केस का खुलासा करेंगें.’
पुलिस ने बताया कि जांच के तहत हिमानी के घर और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके. इसके साथ ही साइबर टीम उनके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल कर रही है, जिससे किसी संदिग्ध संपर्क या हालिया गतिविधियों का पता चल सके. हालांकि, जिस जगह से शव मिला है, वहां से कोई CCTV नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: गले में चुन्नी, हाथ में मेहंदी... सूटकेस में मिली कांग्रेस नेता की लाश, पार्टी ने की CBI जांच की मांग
कौन थीं हिमानी नरवाल?हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं. वे राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. हिमानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और शैलजा कुमारी के अलावा रोहतक के विधायक बीबी बत्रा के साथ तस्वीरों को शेयर किया था. हरियाणा के पूर्व CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. वहीं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा,
सूटकोस में मिला था शव'रोहतक में कांग्रेस पार्टी की संघर्षशील कार्यकर्ता बहन हिमानी नरवाल की हत्या की खबर ने झकझोर दिया है. सरकार से मांग हैं कि अपराधियों को अविलंब पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दी जाए.
पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि रोहतक जिले के सांपला कस्बे में बस स्टैंड के पास एक नीले रंग का संदिग्ध सूटकेस मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो पाया कि उसमें 20 से 22 साल की युवती का शव है. जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. युवती की पहचान कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के तौर पर हुई. इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए लेबोरेटरी (FSL) टीम को बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया. पुलिस को शक है कि नरवाल की हत्या गला घोंटकर की गई है.
बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल के पिता ने कुछ साल पहले आत्महत्या कर ली थी, जबकि उनके एक भाई की भी हत्या कर दी गई थी.
वीडियो: अयोध्या में दलित युवती की हत्या, तीन की गिरफ्तार, शराब के नशे में हत्या का आरोप