The Lallantop

इनकम टैक्स के सीनियर अधिकारी को मैच नहीं खिलाया, पिच पर ही लेट गया!

कुछ समय के अंतराल पर इनकम टैक्स के अधिकारियों की जोनल स्पोर्ट्स लीग होती है. इसमें सीनियर IRS समेत इनकम टैक्स के कई अधिकारी हिस्सा लेते हैं. ऐसी ही एक लीग पिछले महीने आयोजित हुई जिसमें नॉर्थ जोन की सभी टीमें खेलीं. इसी लीग में आयकर विभाग लखनऊ की टीम का सेमीफाइनल मैच बीबीडी ग्राउंड में खेला जाना था.

post-main-image
विवाद के दौरान की तस्वीर. (फोटो- X)

याद है बचपन में जब क्रिकेट खेलते समय जिसका बैट होता था उसको बैटिंग नहीं मिलती थी तो वो अपना बल्ला लेकर भाग जाता था. बड़े होने पर बल्ला तो लेकर भाग नहीं सकते, क्योंकि वो तो दूसरा आ जाएगा. तो कुछ बड़ा ड्रामा करना पड़ेगा. कैसा ड्रामा? जैसा लखनऊ में एक इनकम टैक्स अधिकारी ने किया. पिच पर ही लेट जाओ, मैच शुरू ही नहीं हो पाएगा.

दरअसल, कुछ समय के अंतराल पर इनकम टैक्स के अधिकारियों की जोनल स्पोर्ट्स लीग होती है. इसमें सीनियर IRS समेत इनकम टैक्स के कई अधिकारी हिस्सा लेते हैं. ऐसी ही एक लीग पिछले महीने आयोजित हुई जिसमें नॉर्थ जोन की सभी टीमें खेलीं. इसी लीग में आयकर विभाग लखनऊ की टीम का सेमीफाइनल मैच बीबीडी ग्राउंड में खेला जाना था. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के ठीक पहले इनकम टैक्स के जॉइंट डायरेक्टर योगेंद्र मिश्रा मैदान में पहुंच गए और मैच खेलने की जिद करने लगे. अधिकारियों द्वारा उन्हें बताया गया है कि प्रिंसिपल कमिश्नर ने टीम लिखित तौर पर तैयार की है और वह उसका हिस्सा नहीं है. अगर वह खेलते हैं तो टीम के डिसक्वालिफाई होने के चांस हो जाएंगे.

लेकिन बावजूद इसके जॉइंट डायरेक्टर साहब मानने को राज़ी नहीं हुए. वह खेलने की जिद करते रहे. सिर्फ जिद ही नहीं है बल्कि पिच के ऊपर जा पहुंचे और वहां जाकर लेट गए. उन्होंने कहा कि उनको नहीं खिलाया जाएगा तो मैच ही नहीं होने देंगे. मामला इतना बढ़ गया कि उनको वहां से हटाने के लिए एक सीनियर एडिशनल कमिश्नर रैंक के अधिकारी आए और करीब 50 मिनट तक उन्हें उठने के लिए मनाते रहे.

जब अपने सीनियर के कहने से भी जॉइंट डायरेक्टर नहीं उठे तो प्रिंसिपल कमिश्नर से उनकी फोन पर बात कराई गई. सूत्रों का कहना है कि जॉइंट डायरेक्टर ने प्रिंसिपल कमिश्नर तक से बहस कर ली, लेकिन जब उन पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई तब जाकर वह पिच से हटे.

खास बात यह है कि इस मैच की ओपनिंग सेरेमनी में एक मंत्रीभी शामिल हुए थे. उनके जाने के ठीक बात यह पूरा ड्रामा देखने को मिला

वीडियो: बाराती बनकर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, शादी में रेड