The Lallantop
Logo

हाथरस भगदड़: पत्रकारों ने 'भोले बाबा' का कच्चा-चिट्ठा खोल दिया!

मैनपुरी में सूरज पाल उर्फ भोले बाबा का आश्रम है, जो 21 बीघे के इलाके में फैला है.

2 जुलाई को स्वयंभू बाबा सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि के कार्यक्रम के बाद हाथरस में भगदड़ मची थी. उनका कार्यक्रम हाथरस के फुलरई गांव में था, जहां सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ मची. यूपी के मैनपुरी में उनका आश्रम है, जो 21 बीघे के इलाके में फैला है. साल 2014 तक अपने पैतृक गांव बहादुरनगर में ही सत्संग किया. फिर, 2014 में ही उन्होंने बहादुरनगर से मैनपुरी में अपना बेस शिफ्ट किया था. जानकार बताते हैं कि भोले बाबा को लाखों रुपये का चंदा मिलता है. स्थानीय पत्रकारों ने उनकी पूरी कहानी बताई है. देखिए पूरी रिपोर्ट.