ऐसा ही एक आदमी के साथ हो गया. दिल्ली का आदमी स्कूटी का एक्स्लरेटर चांपकर हरियाणा पहुंचा. 2 सितम्बर को. और घर लौटा लटके हुए मुंह और 23 हज़ार के चालान के साथ.
दिनेश मदान पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहते हैं. 2 सितम्बर सोमवार को किसी काम से गए गुड़गांव. अपनी स्कूटी के साथ. जिला अदालत काम्प्लेक्स के सामने उन्होंने अपना हेलमेट उतार दिया. बस वहीं खड़े ट्रैफिक पुलिसवालों ने गाड़ी के कागज़ मांगे. कागज़ गायब तो एक नया कागज़ बाहर आया. पुलिस चालान. चालान की राशि 23 हज़ार.

दिनेश मदान का कटा हुआ चालान
दिनेश ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि हालिया इंश्योरेंस में उनकी स्कूटी की कीमत बहुत कम रह गयी है. 15 हज़ार ही. और उसके ऊपर 23 हज़ार का चालान लग गया. सवाल है कि कुल 23 हज़ार का आंकड़ा दिनेश के चालान ने कैसे छुआ? तो देख लीजिए.
ड्राइविंग लाइसेंस नहीं - 5 हज़ार
गाड़ी की आरसी नहीं - 5 हज़ार
गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं - 2 हज़ार
प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं - 10 हज़ार
और हेलमेट उतारकर रखे थे - 1 हज़ार
बन गया एक हंसता-मुस्कुराता चालान.
बस ये नहीं पुलिस चालान काटकर रुक गयी. इतना गहरा काट दिया कि गाड़ी भी खड़ी करवा ली. गाड़ी अब कोर्ट से छूटेगी. थाने में केस बनेगा. केस कोर्ट में जाएगा. और चालान का पैसा और ज़मानत की राशि जमा होंगे कोर्ट में.
लल्लनटॉप वीडियो : क्या हैं नये ट्रैफिक नियम जो एक सितंबर से लागू हो चुके हैं?