हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) में लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा जारी है. लल्लनटॉप के Abhinav Pandey और Honey Gupta चुनावी कवरेज के लिए ग्राउंड पर मौजूद हैं. इसी कड़ी में लल्लनटॉप की टीम हरियाणा के हिसार जिले के PLA मार्केट में है. वहां पर सड़को पर जलभराव और बेरोजगारी पर बातचीत हुई. साथ ही लोगों से जाना कि इस बार हरियाणा में किसकी सरकार बन रही है. लोगों का BJP और कांग्रेस को लेकर क्या है मानना? जानने के लिए देखें वीडियो.
हरियाणा के चर्चित हिसार में BJP का गेम प्लान क्या?
हिसार के PLA मार्केट के लोगों ने सड़को पर जलभराव और बेरोजगारी पर क्या बताया?