2G, 3G, 4G के बाद अब 5 G सर्विस लॉन्च हो गई है. 1 अक्टूबर को इसे देश के 8 शहरों में लॉन्च कर दिया गया. सब एकदम खुश कि अब इंटरनेट और भी ज्यादा स्पीड से चलेगा. फोटोज़ और वीडियोज़ जल्दी डाउनलोड होंगे, वीडियो कॉल अटकेगी नहीं. आपके फ़ोन में अगर 5 g चलने लगा है तो आपको बधाई. 3G, 4G, 5 G तो बाद की बात हैं. इस वीडियो में बात करेंगे उस चर्चा के बारे में जो 5g लॉन्च होने के काफी पहले से चल रही थी और अभी भी चल रही है. क्या 5G से कैंसर होता है?