The Lallantop

हरिद्वार में गंगा में कूदते हुए रील बनाते थे, पुलिस ने कायदे से 'सुखा' दिया, अब माफी मांग रहे

वीडियो में पहले दो लड़के नदी में कूदते हुए दिख रहे हैं. उसके बाद वे वीडियो में हाथ जोड़कर खड़े हैं. माफ़ी मांग रहे हैं. अपना नाम बता रहे हैं.

post-main-image
उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस ने X अकाउंट पर वीडियो शेयर किया. वीडियो रिपोर्टिंग पुलिस चौकी रोड़ी बेलवाला के सामने बनाई गई है.

आजकल लोग Reel बनाने के लिए जान जोखिम में डालते हैं. ये बात लिखते हुए भी ऐसा लग रहा है, जैसे ये बात आम हो गई हो. हर दूसरी-तीसरी रील में दिखता है कि कैसे लोग बिना जान की परवाह किए रील बनाने में व्यस्त हैं. कोई गाड़ी के ऊपर खड़ा हो जाता है तो कोई दीवार से लटक जाता है. लेकिन रील को लेकर अब पुलिस भी एक्शन में आ गई है. हरिद्वार में कई लोग नदी में कूदकर रील बनाते थे, लेकिन अब पुलिस ने उन्हें पकड़ कर माफ़ी मंगवाई है.

उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस ने X अकाउंट पर वीडियो शेयर किया. वीडियो रिपोर्टिंग पुलिस चौकी रोड़ी बेलवाला के सामने बनाई गई है. इसमें पहले दो लड़के नदी में कूदते हुए दिख रहे हैं. उसके बाद दो लड़के वीडियो में हाथ जोड़कर खड़े हैं. माफ़ी मांग रहे हैं. अपना नाम बता रहे हैं. एक का नाम चेतन कुमार है और दूसरे का नाम रूपेश कुमार है. दोनों कह रहे हैं,

"हम मां गंगा में पुल से कूदकर वीडियो बनाते हैं. हम पुलिस प्रशासन से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगते हैं. हम आज से ऐसी वीडियो नहीं बनाएंगे. ऐसी वीडियो बनाने से जान को खतरा रहता है. इसलिए सभी लोग हर की पौड़ी आएं और नहाएं. लेकिन नदी में कूदना नहीं है. हम गंगा माता और पुलिस प्रशासन से माफ़ी चाहते हैं."

कई लोग पुलिस के इस एक्शन की तारीफ़ कर रहे हैं. गौतम यादव नाम के यूजर ने लिखा, "रील बनाने के चक्कर में जान गंवा देते हैं, फिर सरकार को बोलेंगे. ऐसे लोगों के साथ सही किया."

अनुपम चौहान नाम के यूजर ने लिखा,

"इस कार्रवाई के लिए आपकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी. टीम को बधाई."

इंस्टाग्राम पर खोजबीन करने पर पता चला कि @thakurji551 नाम का यूजर नदी में कूदने की वीडियोज़ डालता था. पुलिस की कार्रवाई के बाद उसने एक रील बनाकर कहा,

"हेलो गाइज़ में गंगा जी में कूदकर वीडियो बनाता था. लेकिन अब मुझे पुलिस प्रशासन ने ऐसी वीडियो बनाने से मना कर दिया है. मेरे ऊपर कार्रवाई भी हुई है. अब मैं ऐसी वीडियोज़ नहीं बनाऊंगा. अब मैं अपना कंटेट चेंज़ कर दूंगा. ऐसी कोई वीडियो नहीं बनाऊंगा, जिससे पब्लिक पर कोई गलत असर पड़े. कुछ अलग करूंगा. जैसा आप पहले मुझे प्यार देते थे वीडियो में. अभी भी वैसे ही सपोर्ट करिएगा."

इस अकाउंट पर पहले के सभी रील और वीडियोज़ हटा दिए गए हैं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: सबसे ज्यादा देखी गई इंस्टाग्राम रील वाले मुहम्मद रिजवान ने ये नया कारनामा कर डाला