The Lallantop

हरेन पांड्या मर्डर : सुप्रीम कोर्ट ने 12 लोगों को फिर से दोषी करार दिया है

इस आदमी की मोदी से दुश्मनी थी.

post-main-image
गुजरात सरकार में एक समय गृहमंत्री थे हरेन पांड्या. नरेंद्र मोदी की सरकार में नहीं, भाजपा की ही सरकार लेकिन जिस सरकार में केशुभाई पटेल मुख्यमंत्री थे. 26 मार्च 2003 की सुबह अपने आवास से सैर के लिए निकले हुए थे. अहमदाबाद के लॉ गार्डेन में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
आज उनकी हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया है. इसके पहले मामला ट्रायल कोर्ट और फिर गुजरात हाईकोर्ट में गया.
फैसला ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. ऐसा करते हुए सुप्रीम कोर्ट गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया है. ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में 12 लोगों को आपराधिक साजिश, हत्या के प्रयास और पोटा (POTA) यानी आतंकी कार्रवाई के लिए बने कानून के तहत 12 लोगों को दोषी ठहराया था और उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी.
मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने सभी 12 लोगों को मामले में बाइज्ज़त बरी कर दिया.
चुनाव आयोग ने इलैक्टोरल वॉन्ड पर चिंता जताई थी.

अब सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अरुण मिश्रा और विनीत सरन की बेंच ने सभी 12 लोगों को फिर से दोषी करार दिया है. इस मामले में फिर से जांच कराने की भी बात आई थी. एक एनजीओ सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन ने ये मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने मांग को खारिज कर दिया और फिर 50 हज़ार का जुर्माना लगाया. यानी कोर्ट का फैसला गुजरात पुलिस और सीबीआई की जांच पर आधारित था.
क्या है हरेन पांड्या से जुड़ा पूरा मामला?
2002 में गुजरात में हुए दंगों के बाद भाजपा को बड़ी जीत मिली थी. गुजरात में भाजपा के सभी वरिष्ठ-उम्रदराज़ नेता हाशिए पर चले गए थे. केशुभाई पटेल तक. राजनीति में जिनकी मोदी से अदावत मानी जाती थी. कौन केशुभाई पटेल? भाजपा के नेता और दो बार के गुजरात के मुख्यमंत्री. कहा जाता है कि हरेन पांड्या और केशुभाई पटेल में गजब की करीबी थी.
2001 में भाजपा ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार केशुभाई पटेल से लेकर नरेंद्र मोदी को दे दिया. केशुभाई पटेल ही चले गए तो हरेन पांड्या की क्या बिसात रहती? अब तक गृहमंत्री थे. अब रह गए राजस्व मंत्री. 2003 में उन्होंने ये पद छोड़ दिया. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उन्हें लिया गया, लेकिन इसे भी डैमेज कंट्रोल की तरह देखा गया.
हरेन पांड्या
हरेन पांड्या

मोदी को अब चुनाव लड़ना था. एक सेफ सीट की तलाश कर रहे थे, जहां से लड़कर वे आसानी से चुनाव जीत जाते. उन्होंने हरेन पांड्या-केशुभाई पटेल से अपने संघर्ष को एक और कदम बढ़ा दिया. उन्होंने चुनी अहमदाबाद में एलिसब्रिज सीट. ये सीट हरेन पांड्या की थी. पांड्या ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि वे किसी के लिए भी सीट छोड़ सकते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए नहीं.
ये अदावत और बढ़ी. संघ भी बीच में उतर गया. मोदी को ज़िद छोड़ने के लिए मनाने की कोशिशें होने लगीं. मोदी नहीं माने. अस्पताल में एडमिट हो गए, इसके बारे में कहा गया कि मोदी ने संघ के नेताओं से बात न करने के लिए अस्पताल में भर्ती होने का ढोंग किया है. कहानी है कि हरेन पांड्या सीधे अस्पताल पहुंच गए और मोदी से भिड़ गए.
क्या गुजरात दंगों के दौरान हरेन पांड्या की मौत की पटकथा लिखी गयी?
ऐसा कहा तो जाता है. हरेन ने गुजरात दंगों के दौरान कारसेवकों की लाशों को ट्रकों पर घुमाने का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि तनाव हो सकता है. तनाव फैला भी. और चर्चा है कि मोदी और पांड्या में यहीं निर्णायक लड़ाई हुई थी. हालांकि ये कहना-सुनना सिर्फ किस्सों-कहानियों और कुछ खबरों में हैं, जो सूत्रों के हवालों से लिखी गयी हैं.
डीजी वंजारा जेल से बरी हो गए. और गुजरात में हुए फर्जी मुठभेड़ के केसों में इनका नाम आता है.
डीजी वंजारा जेल से बरी हो गए. और गुजरात में हुए फर्जी मुठभेड़ के केसों में इनका नाम आता है.

सोहराबुद्दीन शेख का भी एक एनकाउंटर हुआ था, जिसमें नाम लिया जाता है अमित शाह का. इस मामले के एक गवाह ने पिछले साल मुंबई हाईकोर्ट में बयान दिया था कि तत्कालीन पुलिस अधिकारी डीजी वंज़ारा ने सोहराबुद्दीन शेख को हरेन पांड्या को मारने की सुपारी दी थी. इससे सोहराबुद्दीन शेख मुकर गए और फिर सुपारी दी गयी तुलसीराम प्रजापति को. कहा जाता है कि इसी वजह से दोनों की बाद में हत्या हुई, जिसकी आंच बार-बार नरेंद्र मोदी की तत्कालीन प्रदेश सरकार और अमित शाह पर आती रहती है.


लल्लनटॉप वीडियो : बीजेपी नेता सुनीता सिंह गौर ने मुस्लिम महिलाओं के लिए बहुत ओछी बात कही