The Lallantop

'Hanuman Drone' के वायरल वीडियो के साथ विज्ञान और धर्म की बहस देखी क्या?

दशहरा समारोह में उड़ा हनुमान ड्रोन तो जमकर लगे धार्मिक नारे. लेकिन विज्ञान और धर्म की बहस भी छिड़ गई.

post-main-image
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हनुमान ड्रोन को हवा में उड़ता दिखाया गया. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

21वीं सदी को टेक्नोलॉजी में नए आविष्कारों की सदी कहा जाता है. पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में AI, ML से लेकर ड्रोन जैसे कई नए आविष्कार और टूल सामने आए हैं. इन आविष्कारों या टूल्स के साथ कोई धार्मिक प्रयोग हो जाए तो विज्ञान और धर्म के बीच बहस छिड़ जाती है. इस समय यही हो रहा है. विज्ञान से बने ड्रोन में किसी ने हिंदू देवता हनुमान की मूर्ति को फिक्स कर दिया. फिर क्या, सबने अपनी आंखों से ‘हनुमान’ को उड़ते देखा. 

वीडियो भी वायरल है. इसमें हनुमान को एक ड्रोन से जोड़कर उड़ता हुआ दिखाया गया है (Hanuman Drone viral video). लेकिन साथ ही बात हो रही है वैज्ञानिक आविष्कार और धर्म की.

सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का बताया जा रहा है. वीडियो में ड्रोन को हवा में उड़ता दिखाया गया है. ये फुटेज दशहरा समारोह के दौरान कैप्चर किया गया था. इसमें ड्रोन को हनुमान की मूर्ति से जोड़कर आकार दिया गया है.

बहरहाल ड्रोन अपना काम कर रहा है. उसे उड़ान भरने के लिए बनाया गया है. वो उड़ रहा है. साथ में लगी भगवान हनुमान की आकृति भी उड़ रही है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग कई तरह की बातें करने लगे. संतोष यादव नाम के एक X यूजर ने लिखा,

“विज्ञान से ही धर्म का कामकाज भी चल रहा है.”

गोल्डन व्लॉग्स नाम के एक अकाउंट से लिखा गया,

“और ये बोलेंगे धर्म से साइंस बना है.”

शालिनी कला नाम की एक महिला ने भारत को विश्व गुरु बताते हुए लिखा,

“मतलब पुरातन भारत में ड्रोन टेक्नोलॉजी भी थी. विश्व गुरु थे हम..”

सुनील कुमार नाम के सज्जन ने लिखा,

“और कितनी तरक्की चाहिए अब तो भगवान को भी उड़ने के लिए विज्ञान का सहारा लेना पड़ रहा है.”

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोगों ने अलग-अलग तरह की बातें कहीं. किसी ने देश की टेक्नोलॉजी में तरक्की की बात बताई. तो कोई धर्म की बात करता दिखा. यहां तक कि कई लोग तो आम जिंदगी की तरह साइंस और धर्म के बीच बैलेंस बिठाते भी दिखे. बाकी आपका इस पर क्या मानना है हमें कमेंट करके बताइए.

(ये भी पढ़ें: यूपी के मेरठ में तीन बार पलटी स्कॉर्पियो, गुब्बारे बेचने वाले की हुई मौत, वीडियो वायरल)            

वीडियो: सोशल लिस्ट: जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल को वायरल वीडियो पर घेरने वाले पूरा सच जान शर्मिंदा होंगे