The Lallantop

हल्द्वानी में हिंसा वाली जगह दोबारा चलेगा बुलडोजर?

Haldwani Municipal Corporation ने अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बनभूलपुरा इलाके में दोबारा बुलडोजर कार्रवाई का आदेश दिया है.

post-main-image
नगर निगम आयुक्त ने कहा है कि बनभूलपुरा में हम अपना अभियान जारी रखेंगे. (फोटो- आजतक)

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा वाले इलाके बनभूलपुरा में दोबारा बुलडोजर एक्शन की तैयारी चल रही है. प्रशासन ने अब इस इलाके में दोबारा कार्रवाई का आदेश दिया है. बनभूलपुरा वही इलाका है जहां 8 फरवरी को एक कथित अवैध मदरसे और पास की मस्जिद तोड़ने के बाद हिंसा भड़की थी. इस दौरान आम लोग सहित कुछ पुलिस जवान भी घायल हुए थे.

इंडिया टुडे के मुताबिक हल्द्वानी नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया,

बनभूलपुरा जहां पुलिस पर पथराव किया गया, वहां काफी हिस्सा अवैध है . इसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. 

‘अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन तेज’

नगर निगम के आयुक्त ने बताया कि हम पर हमला तब किया गया जब हम अवैध ढांचे को ढहाने के बाद वापस आ रहे थे. ये सामूहिक तरीके से किया गया था. उन्होंने कहा कि हम अपना अभियान जारी रखेंगे. उन जगहों की पहचान तेजी से की जा रही है, जिसे तुरंत ढहाने की जरूरत है. हमारी प्राथमिकता अवैध तौर पर कब्जाई जमीन वापस लेना है. अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित एजेंसियां ​​एक योजना बनाएंगी, हम खुद उनके साथ बैठेंगे और योजना बनाएंगे कि अवैध संरचनाओं को कैसे ध्वस्त किया जाए.

ये भी पढ़ें- हल्द्वानी में मरने वालों की संख्या छह हुई, बरेली में हिंसा के बाद अब कैसा है माहौल?

वहीं हल्द्वानी जिला प्रशासन ने दावा किया कि हिंसा की प्लानिंग पहले से कर ली गई थी. जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों ने पत्थर पहले से ही इकट्ठा कर लिए थे. हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने पांच हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. CM पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हिंसा के दौरान पुलिस और प्रशासन अधिकारियों को जान से मारने की कोशिश की गई थी. अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 

वीडियो: 'वो पीठ पर पत्थरों से मारते रहे,' हल्द्वानी दंगे के बीच मलबा ढोने गए ड्राइवर ने सुनाई हिंसा की दास्तां