एक शख्स और उसकी दोनों पत्नियों के बीच करार हुआ कि वो हफ्ते के पहले तीन दिन पहली और बाकी तीन दिन दूसरी बीवी के साथ रहेगा (MP man distributed week days for wives). संडे को उसे जिसके साथ रहना हो चुन सकता है. ये करार फैमिली कोर्ट के बाहर हुई एक काउंसलिंग के दौरान हुआ. मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है.
कोरोना में इंजीनियर ने कर ली दूसरी शादी, पहली ने हंगामा किया, अब हफ्ते में 3-3 दिन दोनों के साथ
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कोरोना में कर ली थी दूसरी शादी
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. ग्वालियर का रहने वाला है और गुरुग्राम की एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता है. 2018 में उसकी शादी ग्वालियर की ही एक युवती से हुई. शादी के बाद दोनों दो साल तक गुरुग्राम में साथ रहे. उनका एक बेटा भी हुआ.
लॉकडाउन में की दूसरी शादीमार्च 2020 में कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया. परिवार ग्वालियर चला गया. कुछ दिन बाद शख्स वापस गुरुग्राम चला गया और पत्नी को उसके मायके में छोड़ गया. बहुत समय बाद भी पति लेने नहीं आया तो पत्नी गुरुग्राम जा पहुंची. पता चला कि लॉकडाउन के दौरान उसके पति ने कंपनी की ही एक महिला से शादी कर ली. दोनों की एक बेटी भी हो गई. मामला ग्वालियर के एक फैमिली कोर्ट तक पहुंचा. इंजीनियर की पहली पत्नी गुजारा भत्ता के लिए केस करना चाह रही थी. तभी उनकी मुलाकात कोर्ट में काउंसलर हरीश दीवान से हुई.
काउंसलर ने कथित तौर पर पहली पत्नी को समझाया कि अदालत में मामला लंबा चलेगा और भरण-पोषण के तौर पर पति से कुछ ही रुपए मिल पाएंगे. कोर्ट-कचहरी में भी पैसे खत्म होंगे. दूसरी तरफ काउंसलर ने इंजीनियर और दूसरी पत्नी को ग्वालियर बुलाया और मामला समझाया.
इंजीनियर का कहना था कि पहली पत्नी का नेचर ठीक नहीं है और वो अपनी दूसरी पत्नी को छोड़ने को तैयार नहीं है. काउंसलर ने इंजीनियर को भी समझाया कि अदालत में केस गया तो भारी परेशानी हो सकती है. हिंदू विवाह अधिनियम के मुताबिक पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी गैरकानूनी है. केस के बाकी पहलू भी बताए.
तभी कोर्ट के बाहर एक करार हुआ. दोनों पत्नियों ने भी रजामंदी दे दी. करार के तहत पति हफ्ते में 3 दिन पहली पत्नी संग और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा. संडे को वो दोनों में से किसी एक के साथ समय गुजार सकता है. समझौते के बाद इंजीनियर ने अपनी दोनों पत्नियों को गुरुग्राम में अलग-अलग फ्लैट भी दिला दिए हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: I Love Manish Sisodia ट्रेंड के बीच बच्चों के नाम से कैसी चिट्ठियां वायरल होने लगीं?