मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में एक कच्चे मकान की खुदाई में चांदी के सिक्के निकले हैं. दावा किया जा रहा है कि ये सिक्के ब्रिटिश काल के हैं. खुदाई के दौरान जैसे ही सिक्के निकले तो खुदाई कर रहे मजदूर इसे लेकर जाने लगे. तभी सिक्कों पर पड़ोसियों की नजर पड़ गई. फिर सिक्कों को लूटने की होड़ मची. और बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने मजदूरों और पड़ोसियों को हिरासत में ले लिया (British era coins found in Gwalior).
खुदाई चल रही थी, अंग्रेजों के जमाने का खजाना निकलने लगा, आंखें ऐसी चौंधियाईं 'मोहल्ला' लड़ बैठा
Madhya Pradesh के Gwalior में खुदाई के दौरान खजाना मिला और खजाने की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी लोग लूटने के लिए भाग खड़े हुए. ऐसा बवाल हुआ कि पूछो मत!
इंडिया टुडे से जुड़े हेमंत शर्मा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी इलाके का है. 5 मार्च को यहां संजय पाल अपने कच्चे मकान को तुड़वा रहे थे ताकि वहां नया मकान बनाया जा सके. इसी दौरान मजदूरों को चांदी के कुछ सिक्के मिले. बताया जा रहा है कि मजदूरों ने सिक्कों को एक पोटली में बांधा और अपने साथ ले जा रहे थे. तभी पड़ोसियों ने भी सिक्के लूटने की कोशिश की और मारपीट शुरू हो गई.
मकान मालिक संजय पाल को मारपीट की जानकारी मिली तो वो भी मौके पर पहुंचे. इस बीच इंदरगंज थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. मजदूरों और पड़ोसियों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई.
संजय पाल ने बताया कि मौके पर करीब 25 से 30 चांदी के सिक्के मिले हैं जो विक्टोरिया के जमाने के प्रतीत हो रहे हैं. इनमें से 7 सिक्के अब पुलिस के पास हैं. पाल ने कहा कि जिसको जितने सिक्के मिले, वो उतने सिक्के लेकर भाग गए.
इंदरगंज थाना के टाउन इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि खल्लासीपुरा में एक व्यक्ति के घर में मजदूर काम कर रहे थे. खुदाई के दौरान मिले सिक्कों में से अभी तक 7 सिक्के पुलिस को मिले हैं और ये सभी सिक्के चांदी के प्रतीत हो रहे हैं. सिंह ने कहा कि ये सिक्के काफी पुराने हैं और विक्टोरिया के समय के हैं.
ये भी पढ़ें:- 'CM ना रहने पर ऐसा होता है..' शिवराज सिंह ने क्या बताया?
पुलिस का कहना है कि इस मामले में नियम के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: तारीख: जब तालिबान का सामना एक Gorkha से हुआ