The Lallantop

एल्विश यादव पर FIR दर्ज, यूट्यूबर Maxtern को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल

सागर ठाकुर उर्फ Maxtern के मुताबिक एल्विश के फैन पेजों से नफरत और दुष्प्रचार फैलाया जा रहा था जिससे वो व्यथित थे. दोनों के बीच सोशल मीडिया से बात शुरू हुई और विवाद में बदल गई. सागर ने बताया कि एल्विश ने उनसे मिलने को कहा था. उन्हें लगा था कि मुलाकात में बातचीत होगी.

post-main-image
पुलिस ने IPC की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. (फोटो- ट्विटर)

यूट्यूबर एल्विश यादव पर पिटाई वाला वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई हो गई है. गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश पर FIR दर्ज की है (FIR against Elvish Yadav). एल्विश ने यूट्यूबर Maxtern को पीटा था. Maxtern ने शिकायत में बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस ने IPC की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

सागर ठाकुर उर्फ Maxtern ने गुरुग्राम सेक्टर 53 पुलिस में दर्ज की शिकायत में बताया कि उनके साथ मारपीट की गई थी. इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी की भी दी गई. सागर साल 2017 से यूट्यूब में कंटेंट बना रहे हैं. उनके चैनल पर 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. शिकायत में Maxtern ने बताया कि वो एल्विश को साल 2021 से जानते हैं.

सागर ने ये भी बताया कि पिछले कुछ महीनों से एल्विश के फैन पेजों से नफरत और दुष्प्रचार फैलाया जा रहा था जिससे वो व्यथित थे. दोनों के बीच सोशल मीडिया से बात शुरू हुई और विवाद में बदल गई. सागर ने बताया कि एल्विश ने उनसे मिलने को कहा था. उन्हें लगा था कि मुलाकात में बातचीत होगी. लेकिन एल्विश 8 मार्च को साढ़े 12 बजे 8-10 गुंडों के साथ उनसे मिलने आए. और उन्हें मारना शुरू कर दिया. उनके साथ बदसलूकी की और गालियां भी दीं. इस सबका वीडियो भी सामने आया है.

सागर ने शिकायत में एल्विश पर कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही पुलिस से मेडिकल जांच करने की बात भी कही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना को लेकर DCP ईस्ट गुरुग्राम मयंक गुप्ता ने जानकारी दी कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है. वीडियो एविडेंस और बाकी चीजों को वेरीफाई करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में एल्विश यादव समेत सभी आरोपियों से पूछताछ भी की जाएगी.

मामला क्या है?

दरअसल, एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच के बाद मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. वो दोनों हंस के, खिलखाते हुए मिल रहे थे. जिसके बाद दोनों के फैन क्लब एक्टिव हो गए. दोनों के साथ वाली तस्वीर के बाद कई लोग एल्विश के सपोर्ट में थे. उनका कहना था कि दोनों एक चैरिटी मैच का हिस्सा थे. ऐसे में वो वहां झगड़ने नहीं लगेंगे. वहीं दूसरों का कहना था कि एल्विश को मुनव्वर से मिलना भी नहीं चाहिए था, गले नहीं लगना चाहिए था. इसी बात को रखते हुए एक ट्विटर यूज़र “रैंडम सेना” ने एल्विश पर तंज कस दिया. साथ ही एक हैशटैग भी दिया #ShameOnElvish.

रैंडम सेना ने थोड़ी देर बाद ट्वीट कर बताया कि #ShameOnElvish नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. ट्वीट में बताया कि बिना Pr Campaign के 1 लाख से ज़्यादा ट्वीट आ चुके हैं. इन सब के बीच एल्विश का भी ट्वीट आया. एल्विश ने लिखा कि हर चीज में खोट निकालना जरूरी नहीं है. प्यार मोहब्बत से रहो और आगे बढ़ो.

इसी बीच यूट्यूबटर Maxtern ने भी एल्विश यादव पर कुछ मीम शेयर किए. Maxtern का एक और ट्वीट आया जिसमें एल्विश की क्लिप लगी थी. उसमें एल्विश ने कहा था,

“हर आदमी दोगला है.”

इस वीडियो में नीचे एल्विश और मुनव्वर की तस्वीर भी लगी हुई थी. वीडियो को रीट्वीट करते हुए एल्विश यादव ने लिखा,

“भाई तू दिल्ली में ही रहता है ना, सोचा याद दिला दूं.”

इसके बाद दोनों के बीच Whatsapp पर बात हुई और दोनों मिलने के लिए गुरुग्राम पहुंचे. जहां पर एल्विश ने Maxtern को पीटना शुरू कर दिया. एल्विश ने इसके बाद अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ स्टोरी भी शेयर की. बाद में Maxtern के अकाउंट से एक वीडियो भी आया, जिसमें वो बता रहे थे कि एल्विश के साथ आए करीब 8-10 लोगों ने उन्हें मारा. ये सब हुआ था कल रात को. जिसके बाद “घर के कलेश” नाम के पेज पर इस लड़ाई का वीडियो भी अपलोड कर दिया गया. और वीडियो हो गया वायरल.

वीडियो: सोशल लिस्ट: एल्विश यादव Controversy, मैक्सटर्न को पीटा, रैंडमसेना, Uk07 राइडर, मुनव्वर का क्या है विवाद?