The Lallantop
Logo

गुरुग्राम में बाइक-SUV की खौफनाक टक्कर, युवक की हुई मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में DLF फेज़ 2 मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार से जा रही बाइक गलत साइड से आ रही SUV कार से टकरा गई. भीषण भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे का वीडियो वायरल है.

हरियाणा के गुरुग्राम में 15 सितंबर को 23 साल के अक्षत गर्ग संडे की सुबह करीब 5 बजे DLF फेज़ 2 से गुज़र रहे थे. दूसरी बाइक में उनके दोस्त भी थे. सामने से एक SUV कार रॉन्ग डायरेक्शन में आगे बढ़ रही थी. अक्षत की बाइक भी तेज़ स्पीड में थी. देखते ही देखते बाइक कार से भिड़ गई. एक ज़ोर की आवाज़ आई. दोनों गाड़ियों के भिड़ने पर आग की चिंगारी उठी. और हवा में बाइक के परखच्चे उड़ते दिखे. चिल्लाते हुए अक्षत के दोस्त गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि वो कार की आड़ में बदहवास पड़ा हुआ है. सांसें चल रही थीं. आसपास के लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया, आंखें बंद ना हो जाएं, इसलिए पानी डाला गया और साथ खड़े दोस्त बार-बार उसे आवाज़ देते रहे. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद अक्षत ने रिस्पांस देना बंद कर दिया. उसका दोस्त प्रद्युम्न बगल में खड़े गाड़ी के ड्राइवर से पूछता रहा, भइया आप रौंग साइड से कैसे आ सकते हो. रौंग साइड में गाड़ी चलाने वाले शख्स का नाम कुलदीप ठाकुर बताया जा रहा है. एक्सीडेंट के चश्मदीद और अक्षत के दोस्त प्रद्युम्न ने बताया कि ड्राइवर फास्ट ड्राइविंग लेन में उल्टी दिशा से आ रहा था. आगे प्रद्युम्न ने बताया कि रोड में गाड़ी चलाने की मिनिमम स्पीड 60kmph थी. बाइक और कार, दोनों की स्पीड भी 70 से 80 kmph थी.