The Lallantop

गरबा में चले थे पत्थर, पुलिस ने सबके सामने लाठी से पीटा था, अब कोर्ट ने ये कह दिया

आरोपियों की पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

post-main-image
घटना 3 अक्टूबर की है (फोटो - सोशल मीडिया/आजतक)

गुजरात (Gujarat) के खेड़ा ज़िले (Kheda District) में 3 अक्टूबर की रात एक गरबा कार्यक्रम के दौरान पत्थरबाजी हुई थी. खेड़ा पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लेकर पूरे गांव के सामने पीटा था. आरोपियों की पिटाई के कई वीडियो भी सामने आए थे. अब इस मामले में कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं. अहमदाबाद रेंज के IG वी चंद्रशेखर इसकी जांच करेंगे.

क्यों हुई थी झड़प?

आजतक से जुड़ी गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक़, घटना खेड़ा ज़िले के उढ़ेला गांव की है. 3 अक्टूबर की रात गांव में गरबा का आयोजन था. कार्यक्रम के पास तुलजा भवानी का मंदिर है. मंदिर के ठीक बग़ल में एक मदरसा है. मदरसे से कुछ लोगों ने वहां गरबा खेलने से मना किया. इसके बावजूद गरबा जारी रहा. दोनों तरफ़ से काफ़ी देर तक बहस होती रही. फिर मदरसे के ऊपर से कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. 6 लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों पर आरोप लगे कि पत्थरबाज़ी उन्होंने शुरू की थी.

गांव के सरपंच इंद्रवदन पटेल का दावा है कि मुस्लिम पक्ष ने पहले से ही पत्थरबाज़ी की तैयारी की हुई थी. ये भी कहा कि ऐसा कुछ न हो, इसके लिए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी. पुलिस कार्यक्रम शुरू होने से पहले वहां पहुंच भी गई थी, लेकिन फिर भी ये झड़प हो गई. पटेल ने आजतक को बताया,

"दिसंबर 2021 में सरपंच पद के लिए चुनाव हुए थे. उसमें दूसरे समुदाय के लोगों ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन वो हार गया था. उसके बाद से ही तनातनी हो गई. उन्होंने उसी का बदला लेने के लिए ऐसी हरक़त की है."

विवाद के बाद गांव में पुलिस को तैनात किया गया था. खेड़ा के DSP ने मीडिया को बताया था कि इस मामले में दो मुख्य आरोपी हैं, आरिफ़ और ज़हीर. पुलिस ने इस मामले में नौ आरापियों को गिरफ़्तार किया. सभी को गांव में ले गए. खंभे से बांधकर उन्हें लाठी से पीटा. बारी-बारी से. इस बीच वहां मौजूद भीड़ नारे लगाती रही.

इसी को लेकर आरोपियों के वकील ने खेड़ा कोर्ट में दलील की थी. और, अब खेड़ा कोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

गुजरात पुलिस ने गरबा के बीच पत्थर चलाने वाले आरोपियों के साथ क्या किया?