The Lallantop

शिकायत: संत के नाम पर सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा बेच रहे हैं रामदेव?

पतंजलि 'शिलाजीत' को बैन कराने गुजरात हाई कोर्ट चले गए हैं.

post-main-image
पतंजलि शिलाजीत
देश ऐसे दौर से गुजर रहा है, जहां एक तबका है जो राष्ट्रवाद, हिंदुत्व, स्वदेसी, मेक इन इंडिया, पाकिस्तान भेज दो, इसको बैन करो, उसको बैन करो. इन सब बातों की रट लगाए है. जब भी किसी मसले पर रजनीति होती है, ये तबका एकजुट होकर चिल्लाने लगता है. पर इसबार पासा उल्टा पड़ गया है, इसी तबके का एक संगठन दूसरे संगठन के प्रोडक्ट को बैन करवाने के लिए हाईकोर्ट तक पहुंच गया. गुजरात हाईकोर्ट में पतंजलि शिलाजीत को बैन करने को लेकर पीआईएल डाली गई. ये पीआईएल “विश्व हिन्दुस्तानी संगठन” के आदित्य रावल ने डाली है. जिसमें बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि पर हिंदुओं की भावनाएं भड़काने का आरोप है. दरअसल ये पीआईएल पिछले महीने ही फाइल की गई थी. कोर्ट ने पिटीशनर को 16 नवंबर तक डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए कहा है. इस पीआईएल पर सुनवाई इस महीने के आखिरी तक होगी.
पतंजलि के वेबसाइट का दावा है कि, “पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल मर्दों में सेक्सुअल पॉवर बढ़ाने में काफी कारगार है. और ये लोगों के सेक्सुअल स्टैमिना को बूस्ट करता है. पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल मर्दों के स्पर्म की मात्रा बढ़ाने में हेल्प करता है. और ये सबसे अच्छा ‘एंटी-एजिंग प्रोडक्ट’ है”. पेटिशनर रावल के वकील एसआर यादव ने बताया कि, “संत पतंजलि का हिन्दू धर्म में बहुत ऊंचा स्थान है. और ऐसा माना जाता है कि वो शेषनाग के अवतार थे. संत पतंजलि के नाम के साथ शिलाजीत जैसे सेक्स पॉवर को बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट को जोड़ना एकदम गलत है. मार्केटिंग के लिए उनके नाम का मिस यूज किया जा रहा है.”

मुद्दा क्या है

अब मुद्दा ये है कि पतंजलि बहुत बड़े हिन्दू संत थे तो क्या उनके नाम की कंपनी सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा नहीं बना सकती है.! मने, क्या लॉजिक है इस बात की. पहली बात तो शिलाजीत का इस्तमाल सिर्फ सेक्स पॉवर के इजाफा में ही नहीं होता. बल्कि जिन लोगों को डायबिटीज की प्रॉब्लम है, इम्यून सिस्टम कमजोर है, मेंटल सिकनेस है, और भी छोटी-बड़ी प्रॉब्लम्स हैं, उन सभी के लिए शिलाजीत बहुत फायदेमंद और कारगार है. पर इनको तो सेक्स पॉवर की पड़ी है. पेटीशन करने वाले लोग बात तो ऐसे कर रहे हैं जैसे सेक्स करना धर्म के खिलाफ हो. इनके हिसाब से अगर आप अपनी बीमारी की वजह से भी शिलाजीत का इस्तमाल करते हैं तो आप हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़का रहे हैं. क्या झंडू लॉजिक है ये. पतंजलि शिलाजीत को बैन करना है या न करना है ये तो कोर्ट डिसाइड करेगा. पर बैन करने का लॉजिक बड़ा फनी है गुरु. इस वीडियो में देखिए कि शिलाजीत आपके घरों तक कैसे पहुंचता है. https://youtu.be/CQNukFMiPO4 ये पहाड़ो पर कठोर पत्थरों के बीच जन्म लेता है. इसलिए इसको शिला जीत कहते हैं. शिलाजीत में लोहा, तांबा, सोना और चांदी सब भरा होता है और शरीर में इनका बैलेंस बराबर करने के लिए इसका यूज किया जाता है. यह वैसे तो शरीर में गर्मी मेनटेन करने के लिए बहुत अच्छी दवा है लेकिन इसे मर्दानगी बढ़ाने वाली दवा के नाम पर कुख्यात कर दिया गया है.

ये स्टोरी आदित्य प्रकाश ने की है